भीड़ में दिखा दोस्त तो प्रोटोकॉल भूले राष्ट्रपति कोविंद, मंत्री भेजकर बुलवाया

1 / 5

https://smedia2.intoday.in/aajtak/images/Photo_gallery/092019/fdssdf_120919084102.jpg
दुनिया में दोस्ती एक मात्र ऐसा रिश्ता होता है जिसमें पद, कद और पैसा कोई मायने नहीं रखता और दोस्त एक दूसरे पर जान छिड़कते हैं. ऐसा ही एक नजारा सोमवार को उस वक्त देखने को मिला जब एक कार्यक्रम के दौरान देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भीड़ में अपने 12 साल पुराने दोस्त को पहचान लिया और झट से अधिकारियों को आदेश देकर उन्हें अपने पास बुलवाया और मंच पर पास की कुर्सी पर बिठा लिया.

2 / 5

https://smedia2.intoday.in/aajtak/images/Photo_gallery/092019/fdsfds_120919084102.jpg
दरअसल राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में उत्कल विश्वविद्यालय के प्लैटिनम जयंती समारोह में हिस्सा लेने पहुंचे थे. जहां उन्हें लोगों के बीच अपने मित्र और ओडिशा के पूर्व राज्यसभा सदस्य बीरभद्र सिंह दिख गए.

3 / 5

https://smedia2.intoday.in/aajtak/images/Photo_gallery/092019/2_120919084102.jpg
राष्ट्रपति होते हुए भी जमीन से जुड़े होने के लिए चर्चित रामनाथ कोविंद अपने मित्र को देखते ही प्रोटोकॉल भूल गए. कोविंद ने सफेद पगड़ी को देखकर दर्शकों के बीच बैठे बीरभद्र सिंह को पहचान लिया और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से कहा कि वह कार्यक्रम समाप्त होने के बाद तुरंत उन्हें मंच पर बुलाएं. प्रधान ने भी ऐसा ही किया जिसके बाद दोनों दोस्तों आपस में मिलकर बेहद खुश नजर आ रहे थे. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उनके साथ तस्वीरें भी खिंचवाई.

4 / 5

https://smedia2.intoday.in/aajtak/images/Photo_gallery/092019/1_120919084102.jpg
वहीं दूसरी तरफ बीरभद्र सिंह भीड़ के बीच भी राष्ट्रपति के इशारे पर चकित हो गए थे. अपनी प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि वह 12 वर्षों के बाद राष्ट्रपति से मिले. उन्हें कोविंद के साथ काम करने का अवसर उस वक्त मिला था जब वह 2000 और 2006 के बीच राज्यसभा के सदस्य थे. उन्होंने कहा 'हम दोनों उस अवधि में एसटी/एससी समिति के सदस्य थे और हमने कम से कम दो साल तक एक साथ काम किया था.

5 / 5

https://smedia2.intoday.in/aajtak/images/Photo_gallery/092019/sdafsa_120919084102.jpg
बीरभद्र सिंह ने यह भी बताया कि उन्हें राष्ट्रपति को कार्यक्रम में गुलाब भेंट करने की इच्छा जताई थी, लेकिन सुरक्षा प्रोटोकॉल के कारण ऐसा करने की अनुमति नहीं मिली. उन्होंने बताया कि राष्ट्रपति ने उन्हें राष्ट्रपति भवन आने के लिए आमंत्रित किया है.