श्रीनगर में घना कोहरा बना मुसीबत, तीसरे दिन भी उड़ानें हुई रद्द
by Priyankaश्रीनगरः जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में लगातार तीसरे दिन सोमवार को घना कोहरे होने के कारण श्रीनगर हवाईअड्डा खासा प्रभावित हुआ है और अधिकारियों ने सभी उड़ाने रद्द कर दिया है। हवाईअड्डे के एक अधिकारी ने बताया कि घने कोहरे की कारण दृश्यता बेहद कम है, जिसके कारण एक भी उड़ान का संचालन नहीं किया जा सका। उन्होंने कहा कि दृश्यता में सुधार होने के बाद ही हवाई संचालन शुरु किया जाएगा। श्रीनगर हवाईअड्डा पर शनिवार से ही किसी भी उड़ान का संचालन नहीं हो सका है। हालांकि शुक्रवार दोपहर में कुछ समय के लिए उड़ानों का संचालन शुरू किया गया था, लेकिन बाद में उड़ाने रद्द करनी पड़ी थी। यात्रियों ने हवाईअड्डे के अधिकारीयों पर उड़ानें रद्द करने की पूर्व जानकारी नहीं देने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि वे घाटी के दूर-दराज क्षेत्रों से बड़ी मशक्क्त के बाद हवाईअड्डे पहुंच रहे है और यहां आने पर उन्हें पता चल रहा है कि उड़ाने रद्द कर दी गई है।
DainikSavera APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS
Web Title: Dense Fog Created Trouble In Srinagar, Flights Canceled For Third Day