टू-व्हीलर / हीरो मोटोकॉर्प की गाड़ियां एक जनवरी से 2000 रुपए तक महंगी होंगी
by Dainik Bhaskar- अलग-अलग मॉडल पर रेट में बढ़ोतरी अलग-अलग होगी
- हीरो 39900 रुपए से 1.05 लाख तक की मोटरसाइकिलें और स्कूटर बेचती है
- कंपनी ने बीते वित्त वर्ष में 78.21 लाख दोपहिया वाहन बेचे थे
Dainik Bhaskar
Dec 09, 2019, 06:52 PM IST
मुंबई. दोपहिया वाहन कंपनी हीरो मोटोकॉर्प अगले महीने वाहनों की कीमत बढ़ाएगी। कंपनी की मोटरसाइकिलें और स्कूटर एक जनवरी से 2000 रुपए तक महंगे हो जाएंगे। हीरो मोटोकॉर्प ने सोमवार को ये जानकारी दी। किस मॉडल का रेट कितना बढ़ेगा यह नहीं बताया।कंपनी ने कीमतें बढ़ाने की वजह भी नहीं बताई।
हीरो की स्प्लेंडर सबसे ज्यादा बिक्री वाली बाइक
हीरो मोटोकॉर्प 39,900 रुपए से 1.05 लाख रुपए तक की मोटरसाइकिलें और स्कूटर बेचती है। 2018-19 की सालाना रिपोर्ट के मुताबिक हीरो मोटोकॉर्प साल में 90 लाख टू-व्हीहर बनाती है। कंपनी की स्प्लेंडर बाइक सबसे ज्यादा बिकती है। वहीं ग्लैमर, पैशन, इग्नाइटर, एक्सट्रीम200 और हंक को युवा काफी पसंद करते हैं। 2018-19 में कंपनी ने 78.21 लाख वाहन बेचे थे।