https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2019/12/salary-1.jpg

नौकरीपेशा लोगों के लिए खुशखबरीः बढ़ने वाली है सैलरी,सरकार करने जा रही है कुछ ऐसा

केंद्र प्रॉविडेंट फंड में योगदान घटाने का विकल्प दे सकती है, जिससे बढ़ेगी टेक होम सैलरी

नई दिल्ली। सरकार नौकरीपेशा लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी लेकर आ रही है। सरकार कुछ ऐसा करने वाली है जिससे नौकरीपेशा लोगों की सैलरी बढ़ सके। इसके लिए सरकार प्रॉविडेंट फंड में योगदान घटाने का विकल्प देने पर विचार कर रही है, जिससे किसी भी नौकरीपेशा व्यक्ति की टेक होम सैलरी बढ़ जाएगी।

लेबर मिनिस्ट्री के इस प्रस्ताव के मुताबिक, प्रॉविडेंट फंड में कंपनी का योगदान 12 प्रतिशत के मौजूदा स्तर पर बना रहेगा, ये पॉइंट सोशल सिक्यॉरिटी बिल 2019 में शामिल हैं, जिसे पिछले हफ्ते कैबिनेट ने मंजूरी दी थी। इस बिल के जरिए सरकार देश में 50 करोड़ लोगों को सामाजिक सुरक्षा देगी। इस विधेयक में कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी के तहत एक सामाजिक सुरक्षा कोष यानी सोशल सिक्योरिटी फंड बनाने की बात भी कही गई है। माना जा रहा है कि सोशल सिक्योरिटी बिल को इसी हफ्ते संसद में पेश किया जाएगा।

हिमाचल अभी अभी Mobile App का नया वर्जन अपडेट करने के लिए इस Link पर Click करें