बीजेपी के बैठक में शामिल नहीं हुईं पंकजा मुंडे, पार्टी ने दी ये सफाई

by

मुंबई। महाराष्ट्र में हाल ही संपन्न हुए विधानसभा चुनावों में पराजित होने वाली बीजेपी की नेता पंकजा मुंडे इन दिनों पार्टी से नाराज बताईं जा रही हैं। सोमवार को औरंगाबाद में पार्टी की क्षेत्रीय स्तर की बैठक में पंकजा मुंडे अनुपस्थित रहीं। उनकी अनुपस्थिति के बाद एक बार फिर से सवाल खड़े हो गए हैं। हालांकि पार्टी के ओर से जारी बयान में कहा गया है कि, बीमार होने के चलते पंकजा मुंडे ने बैठक में हिस्सा नहीं लिया है।

https://hindi.oneindia.com/img/2019/12/xpankja-1575897354.jpg.pagespeed.ic.3IIkIglPFs.jpg

बीजेपी नेता पंकजा मुंडे सोमवार को औरंगाबाद में हुई पार्टी की क्षेत्रीय बैठक के दौरान मौजूद नहीं थीं। पंकजा मुंडे के ना आने के सवाल पर चंद्रकांत पाटिल ने कहा, बैठक के लिए औरंगाबाद आने से पहले मैंने पंकजा मुंडे से बात की थी, वह बीमार हैं। बहरहाल, 12 दिसंबर की रैली के लिए तैयारियां चल रही हैं। पूर्व अनुमति से वह अनुपस्थित रहीं। बीजेपी के वरिष्ठ नेता ने कहा कि वह दो दिनों बाद बीड जिले के परली स्थित पंकजा के गृह नगर में उनसे मुलाकात करेंगे।

बीजेपी के दिवंगत नेता गोपीनाथ मुंडे की बेटी पंकजा ने महाराष्ट्र में बदली राजनीतिक परिस्थितियों में अपनी भावी राजनीतिक यात्रा के बारे में सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर खलबली मचा दी थी। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से बीजेपी शब्द भी हटा दिया है, जिससे बीजेपी में उनके भविष्य को लेकर कयास लगाए जाने लगे थे। हालांकि उन्होंने मीडिया में कहा था कि वह 12 दिंसबर को सभी सवालों के जवाब देंगी। हालांकि, बाद में पंकजा मुंडे ने स्पष्ट किया कि वह बीजेपी नहीं छोड़ रही हैं और दल बदलना उनके खून में नहीं है।

इससे पहले भाजपा के वरिष्ठ नेता एकनाथ खडसे ने शनिवार को कहा था कि उन्होंने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में राज्य के उत्तरी हिस्से में पार्टी उम्मीदवारों की हार के लिए जिम्मेदार नेताओं के खिलाफ 'सबूत' राज्य इकाई के प्रमुख चंद्रकांत पाटिल को सौंप दिए हैं। जलगांव से अपनी बेटी रोहिणी और बीड से पूर्व मंत्री पंकजा मुंडे की हार के लिए उन्होंने कई भाजपा नेताओं को जिम्मेदार ठहराया है।