यहां तैयार हो रही फांसी की 10 रस्सियां, लटकाए जाएंगे निर्भया के दरिंदे!

1 / 7

https://smedia2.intoday.in/aajtak/images/Photo_gallery/092019/tihar-jail-p___120919051231.jpg
दिल्ली सरकार की रिपोर्ट के बाद गृह मंत्रालय ने निर्भया के दोषियों की दया याचिका को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के पास भेजा है. अब अगर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद दया याचिका को खारिज करते हैं तो दोषियों को सजा दी जाएगी. इसी बीच बिहार की बक्सर सेंट्रल जेल में चारों आरोपियों को फांसी देने के लिए रस्सी बनाने का काम जोरों पर है.

2 / 7

https://smedia2.intoday.in/aajtak/images/Photo_gallery/092019/tihar-jail_____120919051231.jpg
दरअसल, देश भर में फांसी देने के लिए रस्सी की आपूर्ति बक्सर जेल से ही की जाती है. फांसी की रस्सी जिसे मनीला रोप भी कहा जाता है, बक्सर जेल को इसे बनाने में महारथ हासिल है. और यहीं पर एक बार फिर मनीला रोप बनाने का ऑर्डर आया है.

3 / 7

https://smedia2.intoday.in/aajtak/images/Photo_gallery/092019/tihar-jail__120919051231.jpg
बक्सर जेल के सुप्रिटेंडेंट विजय कुमार अरोड़ा ने कहा कि उनके सीनियर ने मनीला रोप तैयार करने को कहा है. हालांकि उन्होंने यह भी बताया कि उन्हें नहीं मालूम कि यह किसके लिए है. माना जा रहा है कि यह रस्सी निर्भया कांड के दोषियों को ही फांसी देने के लिए तैयार की जा रही है.

4 / 7

https://smedia2.intoday.in/aajtak/images/Photo_gallery/092019/tihar-jail-p__-__120919051231.jpg
10 रस्सी बनाने का ऑर्डर: 

बक्सर जेल अधिकारियों का कहना है कि समय पर रस्सी तैयार हो जाए, इसके लिए वो पहले से इस पर काम शुरू कर देते हैं. फिलहाल 10 रस्सी बनाने का ऑर्डर समय पर पूरा करने के लिए बक्सर जेल प्रशासन तत्परता से लगा हुआ है. एक रस्सी बनाने में कम से कम दो दिन का वक्त लगता है.

5 / 7

https://smedia2.intoday.in/aajtak/images/Photo_gallery/092019/tihar-jail-_120919051231.jpg
बक्सर के कैदी रस्सी बनाने में एक्सपर्ट: 

देश में जितने लोगों को भी फांसी दी जाती है, बक्सल जेल की रस्सी से ही दी जाती है क्योंकि यहां के कुछ सजायाफ्ता कैदी इस रस्सी को बनाने में एक्सपर्ट हैं.

6 / 7

https://smedia2.intoday.in/aajtak/images/Photo_gallery/092019/tihar-jail-pris_12061_120919051231.jpg
यहीं बनी थी अफजल गुरु की फांसी की रस्सी 

संसद पर हमले के आरोपी अफजल गुरु को बक्सर से बनी रस्सी से ही फांसी दी गई थी. अफजल के लिए रस्सी बनाने वाले कुछ कैदी अभी भी बक्सर जेल में हैं. अफजल को 8 फरवरी 2013 को फांसी दी गई थी, जब रस्सी की कीमत करीब 1725 रुपये प्रति रस्सी थी.

7 / 7

https://smedia2.intoday.in/aajtak/images/Photo_gallery/092019/fansi_120919051231.jpg
फांसी की रस्सी में 72 सौ नट की होती है एक गांठ
फांसी देने वाली रस्सी की लम्बाई, जिसको फांसी होनी है उसकी लम्बाई से 16 गुणा ज्यादा होती है. इसमें 72 सौ नट की एक गांठ बनाई जाती है, 56 फीट की रस्सी बनाई जाती है. इसमें अपने ही देश के कपास का इस्तेमाल होता है. पहले कपास मनीला से मंगाया जाता था, इसलिए इसे मनीला रस्सी कहा जाता था.