https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2019/12/mukesh-1.jpg

First Hand:विस सत्र से पहले ही मुकेश नाराज, जयराम काफिला रोककर साथ भीतर लाए, मंत्री भी रोके पढ़े

नेता प्रतिपक्ष की गाड़ी को मुख्य गेट से भीतर जाने से रोका गया था

धर्मशाला। नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री (Leader of Opposition Mukesh Agnihotri)विधानसभा का शीतकालीन सत्र (Winter Session of Himachal vidhansabha) शुरू होने से पहले ही नाराज हो गए। नाराजगी में वह तपोवन स्थित विधानासभा परिसर के मुख्य गेट पर जमीन पर ही धरने पर बैठ गए। इतने पर ही सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) जब काफिले के साथ वहां पहुंचे तो मुकेश को जमीन पर बैठा देख उन्होंने नेता प्रतिपक्ष से बात की व उन्हें साथ अंदर ले गए। इस दौरान धर्मशाला के विधायक विशाल नेहरिया भी सीएम के साथ थे। बताया जा रहा है कि मुकेश मुख्‍य गेट से गाड़ी भीतर ना जाने देने पर नाराज हो गए थे,जिसके चलते उन्‍होंने सुरक्षा कर्मियों के व्‍यवहार से नाराज होकर धरना शुरू कर दिया।

खैर, तपोवन में आज से शीतकालीन सत्र शुरू होने जा रहा है। दोपहर 2 बजे से सदन की कार्यवाही शुरू होगी इससे पहले सर्वदलीय बैठक शुरू हो गई है। जिसमें सदन को शान्ति पूर्ण ढंग से चलाने पर सहमति बनाने का प्रयास हो रहा है। विधानसभा अध्यक्ष, सीएम सहित नेता प्रतिपक्ष पहुंच गए है। लेकिन इससे पहले आज सुबह नेता प्रतिपक्ष की गाड़ीको ही नहीं मंत्रियों की गाड़ीको भी परिसर के मुख्य गेट में ही रोक लिया गया। जिसको लेकर संसदीय कार्य मंत्री ने विधानसभा सचिव की क्लास ले ली। बताया जा रहा है कि इसी विषय पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ.राजीव बिंदल ने पुलिस को भी तलब किया है।

हिमाचल अभी अभी Mobile App का नया वर्जन अपडेट करने के लिए इस Link पर Click करें