https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2019/12/kullu-5.jpg

पुलिस ने नाबालिग से पकड़ा डेढ़ लाख की चोरी का सामान व नगदी

रात दो बजे घूम रहा था रामशिला के पास

कुल्लू। पुलिस ने रामशिला के पास एक नाबालिग के पास से करीब चोरी का सामान व नगदी बरामद किया है, जिसकी कीमत डेढ़ लाख बताई जा रही है। रामशिला में गश्त के दौरान पीपी सिटी की पेट्रोलिंग टीम में विनोद कुमार और एचएचजी जीत राम की टीम को रात 2 बजे एक लड़का संदिग्ध रूप से घूमता हुआ मिला। टीम ने जब उसकी तलाशी ली तो उनके कैरीबैग से नकदी सहित करीब डेढ़ लाख का सामान बरामद हुआ। यह सामान चोरी का बताया जा रहा है।

एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि नाबालिग के पास से 71,880 रुपए की नकदी, 8 स्मार्टफोन, 8 सिम कार्ड, 3 मैमोरी कार्ड, डोंगल और एक बैटरी चार्जर, दो डेटा केबल बरामद हुई है। एसपी गौरव सिंह ने बताया कि रामशिला में मनोज की दुकान में इस नाबालिग ने पीछे की खिड़की से सेंध लगाई और वहां से ये सामान उड़ाया। नाबालिग के खिलाफ नियमानुसार कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। उन्होंने बताया कि अपने नाबालिग के पास से कुल डेढ़ लाख के चोरी का इलेक्ट्रॉनिक सामान और नकदी बरामद की है।

हिमाचल अभी अभी Mobile App का नया वर्जन अपडेट करने के लिए इस Link पर Click करें