एक तीर से दो शिकार, टैक्स बचत के साथ शानदार रिटर्न के ये 4 विकल्प
1 / 7

2 / 7

3 / 7

पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) में निवेश हर किसी के लिए सबसे आसान विकल्प है. अगर लॉन्ग टर्म का नजरिया हो तो PPF को निवेश करें. फिलहाल PPF पर सरकार की ओर से 8 फीसदी की दर से सालाना ब्याज मिल रहा है.
4 / 7

5 / 7

कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) में भी निवेश कर आप अच्छे रिटर्न के साथ-साथ टैक्स सेविंग कर सकते हैं. रिटायरमेंट फंड के लिए यह सबसे बेहतर विकल्प है. हालांकि EPF में निवेश राशि को रिटायर होने के बाद भी निकाल सकते हैं. अगर आप लगातार 5 साल तक EPF में निवेश करते हैं तो इसके बाद आप EPF का फंड निकाल सकते हैं. इसमें इन्वेस्टमेंट, रिटर्न, मेच्योरिटी टैक्स फ्री है.
6 / 7

यूलिप एक ऐसा प्लान है जहां इंश्योरेंस और निवेश का लाभ एक में ही शामिल होता है. अगर आप लंबे समय तक निवेश के लिए सक्षम हैं तो फिर आपके के लिए यूलिप सबसे अच्छा विकल्प साबित हो सकता है. यूलिप फंड 5 साल में मेच्योर होता है. मेच्योर होने के बाद जो भी रकम आती है वो टैक्स-फ्री होती है. इस निवेश टूल को बीमा कंपनियों पेश करती हैं.
7 / 7

सुकन्या समृद्धि योजना भारत सरकार की ओर से लड़कियों की शादी और उच्च शिक्षा के लिए शुरू की गई एक निवेश योजना है. जिसे बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ स्कीम के तहत लॉन्च किया गया है, फिलहाल इसमें 8.5 फीसदी की सालाना ब्याज मिल रहा है. इसमें टैक्स छूट के साथ-साथ मेच्योरिटी पूरी होने के बाद इसकी इनकम टैक्स फ्री होती है.