उन्नाव दुष्कर्म हत्या मामले लापरवाही के लिए गिरी गाज, बिहार एसओ समेत सात पुलिसकर्मी निलंबित
एसआईटी में शामिल थे निलंबित किए गए एसओ
उन्नाव। दुष्कर्म पीड़िता को जलाकर मारने के मामले में चौथे दिन पुलिस पर कार्रवाई का दौर शुरू हो गया है। एसपी ने लापरवाही बरतने के आरोप में बिहार एसओ के साथ दो उपनिरीक्षक व चार सिपाहियों को निलंबित कर दिया। स्वॉट प्रभारी रहे निरीक्षक विकास पांडेय को बिहार थानाध्यक्ष बनाया गया है। निलंबित किए गए बिहार एसओ को गठित एसआईटी (विशेष जांच दल) में शामिल किया गया था।
हिमाचल की ताजा अपडेट Live देखनें के लिए Subscribe करें आपका अपना हिमाचल अभी अभी YouTube Channel
मामले को लेकर प्रदेश सरकार की बड़ी किरकिरी के बाद प्रशासन हरकत में आया और एसपी विक्रांतवीर ने पुलिस कर्मियों पर चाबुक चलानी शुरू कर दी। एसपी ने देर रात एसओ बिहार अजय कुमार त्रिपाठी, हल्का प्रभारी उपनिरीक्षक अरविंद सिंह रघुवंशी, इसी थाना के उपनिरीक्षक श्रीराम तिवारी, सिपाही अब्दुल वसीम, आरक्षी पंकज यादव, आरक्षी मनोज, आरक्षी संदीप कुमार को निलंबित कर दिया।