हैदराबाद एनकाउंटर : तेलंगाना सरकार ने जांच के लिए गठित की एसआईटी
कई लोगों ने एनकाउंटर को लेकर उठाए सवाल
हैदराबाद। सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता के आरोपियों के हैदराबाद एनकाउंटर में मारे जाने के बाद काफी लोगों ने इस पर सवाल उठाना शुरू कर दिए हैं। इसकी जांच के लिए तेलंगाना सरकार ने एसआईटी गठित कर दी है। एसआईटी का नेतृत्व राचकोंडा के पुलिस आयुक्त महेश एम भागवत करेंगे। गौर हो कि सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता महिला डॉक्टर के चार आरोपियों को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया था। इसके बाद से ही एनकाउंटर पर सवाल उठने लगे थे।
हिमाचल की ताजा अपडेट Live देखनें के लिए Subscribe करें आपका अपना हिमाचल अभी अभी YouTube Channel
हैदराबाद के एनएच 44 पर शुक्रवार को पुलिस जांच के दौरान क्राइम सीन रीक्रिएट करने के लिए आरोपियों को अपराध स्थल पर ले गई थी। यहां पर आरोपियों ने पुलिसकर्मियों से हथियार छीन लिए और पुलिस पर गोलीबारी शुरू कर दी। इसी दौरान पुलिस ने गोलाबारी की और चारों मुठभेड़ में मारे गए। मुठभेड़ के दौरान पुलिस के दो जवान घायल हो गए। उन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के इस एनकाउंटर को लेकर कई लोगों ने पुलिस की सराहना की तो कईओं ने इस पर सवाल भी उठाए। वहीं, साइबराबाद पुलिस के खिलाफ एक शिकायत दर्ज करवाई गई है जिसमें कहा गया है कि हैदराबाद एनकाउंटर फर्जी था। इसके बाद तेलंगाना सरकार ने एसआईटी गठित कर मामले की जांच के आदेश दिए हैं।