VIDEO: फीस बढ़ोतरी के विरोध में राष्ट्रपति भवन की ओर मार्च कर रहे JNU छात्रों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज
by JKR Staffफीस बढ़ोतरी के विरोध में राष्ट्रपति भवन के लिए मार्च कर रहे जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) के छात्रों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया है। छात्र राष्ट्रपति से मिलकर अपील करना चाहते थे कि उनकी बढ़ी हुई फीस वापस ली जाए।
पुलिस ने दिल्ली के सरोजनी नगर इलाके के पास छात्रों को रोकने की कोशिश की, लेकिन कुछ ही देर में स्थिति नियंत्रण से बाहर हो गई और पुलिस ने छात्रों पर लाठीचार्ज कर दिया। लाठीचार्ज के बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गई है, छात्रों की मांग है कि उन्हें राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद से मिलने दिया जाए। लाठीचार्ज से नाराज छात्र फिलहाल रिंग रोड पर बैठ गए है। छात्रों ने जेएनयू से मार्च शुरू किया था।
बता दें कि, जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के छात्र राष्ट्रपति से मुलाकात करने की मांग करते हुए राष्ट्रपति भवन तक मार्च करने के लिए सोमवार सुहब ही कैंपस में एकत्रित हुए थे। उन्होंने राष्ट्रपति से छात्रावास फीस वृद्धि के मुद्दे पर हस्तक्षेप करने की मांग की है।