Miss Universe 2019 Winner Zozibini Tunzi: 26 साल की जोजिबिनी टुन्जी ने मिस यूनिवर्स 2019 का ताज किया अपने नाम, भारत की वर्तिका सिंह नहीं बना पाईं टॉप 10 में अपनी जगह
Miss Universe 2019 Winner Zozibini Tunzi: इस साल के मिस यूनिवर्स 2019 का ताज दक्षिण अफ्रीका की जोजिबिनी टुन्जी ने अपने नाम किया है. 26 वर्षीय जोजिबिनी ने मिस यूनिवर्स प्यूर्टो रिको को हराकर ये ताज अपने नाम किया. वहीं भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली भारतीय मॉडल वर्तिका सिंह मिस यूनिवर्स 2019 के टॉप 10 में जगह नहीं बना सकीं.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. Miss Universe 2019 Winner Zozibini Tunzi: इस साल के मिस यूनिवर्स 2019 का ताज दक्षिण अफ्रीका की 26 वर्षीय जोजिबिनी टुन्जी ने अपने नाम किया है. जोजिबिनी और मिस यूनिवर्स प्यूर्टो रिको मैडिसन एंडरसन मिस यूनिवर्स खिताब के लिए दो प्रतियोगी थीं, जिसके बाद ये खिताब दक्षिण अफ्रीका की 26 वर्षीय जोजिबिनी टुन्जी ने अपना नाम किया. मिस यूनिवर्स मैक्सिको सेकंड रनर अप बनीं. वहीं इस प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली वर्तिका सिंह टॉप 10 में जगह नहीं बना सकीं और इस प्रतियोगिता से बाहर हो गईं. 26 वर्षीय जोजिबिनी टुन्जी दक्षिण अफ्रीका के त्सोलो की रहने वाली है.
जोजिबिनी लिंग आधारित हिंसा के खिलाफ लड़ाई के लिए भी काफी सक्रिय है और उसके खिलाफ एक कैंपिंग में काम करती हैं. उनकी मिस यूनिवर्स बोई ने उनका वर्णन किया है कि उन्होंने अपने सोशल मीडिया अभियान को लैंगिक रूढ़ियों के आसपास कथा को बदलने के लिए समर्पित किया है. वहीं उनकी मिस यूनिवर्स बायो में बताया गया है है कि उन्होंने अपने सोशल मीडिया अभियान को लैंगिक रूढ़ियों के आसपास कथा को बदलने के लिए समर्पित किया है. वो उसके खिलाफ काफी बदलाव करने में खड़ी हैं.
इस प्रतियोगिता में कोलंबिया, फ्रांस, आइसलैंड, इंडोनेशिया, मैक्सिको, पेरू, पुएर्टो रीको, साउथ अफ्रीका, थाईलैंड और यूनाइटेड स्टेट्स की सुंदिरयों ने टॉप 10 में अपनी जगह बनाई. इसके बाद साल 2018 मेंमिस यूनिवर्स का ताजा अपने सर रखवा चुकीं कैटोरिना ग्रे ने विनर्स और रनरअप्स के नामों की घोषणा शुरू की, जिसमें मेक्सिको की सोफिया अरागोन तीसरे स्थान पर रहीं. दूसरे स्थान पर रहीं पुएर्टो रीको की मैडिसन एंडरसन और साउथ अफ्रीका की जोजिबिनी टून्जी सबको हराकर विश्व सुंदरी 2019 चुनी गईं.
बता दें कि अमेरिका के अटलांटा में मिस यूनिवर्स 2019 प्रतियोगिता का आगाज 8 दिसंबर से हो चुका था. इस प्रतियोगिता में दुनियाभर की कई सुंदर लड़कियां भाग ले रही हैं. ये 68वां मिस यूनिवर्स पेजेंट है. इस बार मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता का आयोजन अमेरिका के जॉर्जिया के अटलांटा में किया गया है. दुनिया के कई ब्यूटी कॉम्पिटिशन में भाग ले चुकीं जिनमें वह कई बार क्राउन पहने में सफल रहीं.
Zozibini TunziCan you tell I’m still thinking about dessert? ☺️What a fantastic evening. Now off to bed we go❤️
Zozibini TunziIn honour of shooting with the master himself today I wanted to share this little #tbt Looking forward to creating more magic with @fadilberishaphotography 📸 👗 @rozana_paloka