https://static.wahcricket.com/prod/front_images/wahcricket-logo.png

रणजी ट्रॉफी: लेजेंड्री बल्लेबाज वसीम जाफर ने डोमेस्टिक क्रिकेट में रचा इतिहास, बने 150 रणजी खेलने वाले पहले बल्लेबाज

जाफर ने अपना डेब्यू साल 1996/97 में किया था जिसके बाद उन्होंने कभी वापस मुड़कर नहीं देखा. दाहिने हाथ के इस बल्लेबाज ने अब तक कुल 40 शतक लगाए हैं.

लेजेंड्री बल्लेबाज वसीम जाफर ने अपने करियर में एक और उपलब्धि हासिल कर ली है. जाफर जैसे ही विदर्भ के लिए फील्डिंग करने उतरे उन्होंने रणजी क्रिकेट में इतिहास रच दिया. ये मैच आंध्र के साथ था. जाफर इस दौरान 150 रणजी मैच खेलने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. वहीं इस लिस्ट में दूसरे क्रिकेटर देवेंद्र बुंदेला और अमोल मजूमदार हैं.

सबसे ज्यादा रणजी मैच खेलने वाले खिलाड़ी

वसीम जाफर- 150

देवेंद्र बुंदेला- 145

अमोल मजूमदार- 136

जाफर ने अपना डेब्यू साल 1996/97 में किया था जिसके बाद उन्होंने कभी वापस मुड़कर नहीं देखा. दाहिने हाथ के इस बल्लेबाज ने अब तक कुल 40 शतक लगाए हैं. ये सब डोमेस्टिक क्रिकेट में है. इसके अलावा जाफर रणजी में 11,000 से ज्यादा रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं.

जाफर ने भारत के लिए 31 टेस्ट खेले हैं जहां उन्होंने 1944 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका एवरेज 34.10 का रहा है. जाफर जब भारतीय टीम के लिए खेले थे उस दौरान उन्होंने 5 शतक और 11 अर्धशतक जड़े थे. दाहिने हाथ के इस बल्लेबाज ने दो दोहरे शतक भी मारे हैं जो 212 और 202 रन हैं.