https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2019/12/oppo.jpg

12GB रैम के साथ Oppo Reno3 Pro जल्द होगा लॉन्च, जानें फीचर्स

फोन में 4025mAh बैटरी मौजूद होगी

नई दिल्ली। चीनी स्मार्टफोन मेकर कंपनी ओप्पो (Oppo) जल्द ही 12 जीबी रैम के साथ एक स्मार्टफोन बाजार में उतारने की तैयारी में है। Oppo Reno3 Pro नाम के इस फोन को जल्द ही भारतीय मार्किट में उतारा जा सकता है। अगर आप कोई स्मार्टफोन खरीदने का मन बना रहे हैं तो ये आपके लिए बेहतर साबित हो सकता है। जानें इस फोन में आपको कौन से फीचर्स दिए जा रहे हैं।

बता दें, इस फोन में स्नैपड्रैगन 765G दिया जा रहा है। यह फोन कर्व्ड डिस्प्ले, पंच होल कैमरा जैसे फीचर्स के साथ आएगा। फोन में 4025mAh बैटरी मौजूद होगी। खबर है कि फोन में 48MP प्राइमरी सेंसर दिया गया है। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 8MP + 13MP+ 2MP के 3 अतिरिक्त सेंसर भी मौजूद होंगे। फोन में VOOC 4.0 फ्लैश चार्ज दिया जाएगा। फोन में 12GB रैम होगी। इसके अलावा फोन 6.5 इंच डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगा। माना जा रहा है, यह डिवाइस ड्यूल बैंड 5G सपॉर्ट के साथ लॉन्च हो सकता है। ओप्पो ने पहले ही कन्फर्म कर दिया था कि Oppo Reno 3 सीरीज के डिवाइसेज में यूजर्स को 5G कनेक्टिविटी मिलेगी। कीमत के बारे में अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

हिमाचल अभी अभी Mobile App का नया वर्जन अपडेट करने के लिए इस Link पर Click करें…