4000 मील दूर इस देश में कश्मीर मुद्दे पर लड़ा जा रहा है चुनाव09 Dec 2019, 09:001 / 12कहा जाता है कि चुनाव स्थानीय मुद्दों पर लड़े जाते हैं लेकिन ब्रिटेन में हो रहे आम चुनाव का केंद्रबिंदु कश्मीर मुद्दा बन गया है. ब्रिटेन की लेबर और कंजरवेटिव पार्टी दोनों ही भारतीय मतदाताओं को लुभाने में जुटी हुई हैं.2 / 12रिपोर्ट्स के मुताबिक, ब्रिटेन की लेफ्ट विंग लेबर पार्टी के कश्मीर मुद्दे पर रुख की वजह से ब्रिटिश हिंदू मतदाता नाराज हैं. सितंबर महीने में पार्टी की कॉन्फ्रेंस में लेबर पार्टी ने एक इमरजेंसी मोशन पास किया था जिसमें अंतरराष्ट्रीय पर्यवेक्षकों को कश्मीर जाकर वहां के हालात का जायजा लेने के लिए कहा गया था. बता दें कि 5 अगस्त को मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर के विशेषाधिकार संबंधी अनुच्छेद 370 को निष्प्रभावी कर दिया था जिसका असर 4000 मील से ज्यादा दूर स्थित ब्रिटेन और उसकी राजनीति पर भी देखने को मिल रहा है.3 / 12लेबर पार्टी ने कश्मीर में नागरिकों के अपहरण, महिलाओं के यौन उत्पीड़न और मानवाधिकार उल्लंघन को लेकर भारत की आलोचना की थी. इसके अलावा, कश्मीर के राजनीतिज्ञों के हाउस अरेस्ट और अभिव्यक्ति की आजादी पर पाबंदी को लेकर भी आपत्ति जताई थी.4 / 12लेबर पार्टी के इस प्रस्ताव को लेकर ब्रिटेन के भारतीय समुदाय में रोष व्याप्त हो गया जिसके बाद लेबर पार्टी को सफाई देनी पड़ गई कि वह कश्मीर को भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय मुद्दे की तरह देखती है. सितंबर महीने में भारतीय उच्चायोग ने लेबर पार्टी के सदस्यों के लिए आयोजित एक डिनर रिसेप्शन कैंसल कर दिया था.5 / 12इस प्रस्ताव की वजह से ब्रिटेन में मौजूद बीजेपी समर्थकों और उनसे जुड़े तमाम संगठन भी लेबर पार्टी के खिलाफ खड़े हो गए हैं. विदेशों में बीजेपी का प्रचार-प्रसार करने वाले एडवोकेसी ग्रुप (ओवरसीज फ्रेंड्स ऑफ द बीजेपी) ने ब्रिटेन में बसे भारतीयों से लेबर पार्टी के लिए वोट नहीं करने की अपील की है. OFBJP यूके के अध्यक्ष कुलदीप सिंह शेखावत ने बताया कि वह कंजरवेटिव पार्टी के समर्थन में प्रचार कर रहे हैं और उन्होंने उन 48 सीटों की पहचान कर ली हैं जहां पर भारतीय मूल के मतदाताओं की अच्छी खासी तादाद है.6 / 12हिंदू काउंसिल चैरिटी यूके के चेयरमैन ने भी बीबीसी रेडियो 4 को दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि अधिकतर हिंदू बहुत गुस्से में हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंजरवेटिव पार्टी का समर्थन करने वाले एक हिंदू कारोबारी कपिल दुदाकिया ने भी वॉट्सऐप के जरिए लेबर पार्टी के उम्मीदवारों को मतदान नहीं करने की अपील की है.7 / 12इन सब स्थितियों को देखते हुए लेबर पार्टी मुसीबत में फंस गई है. थिंक टैंक रनीमेड ट्रस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रिटेन के नस्लीय अल्पसंख्यक समूह के बीच लेबर पार्टी की अच्छी पकड़ रही है लेकिन इन नस्लीय समूहों के भीतर भी अलग-अलग राजनीतिक विचारधारा मौजूद है. उदाहरण के तौर पर, दक्षिण एशियाई मूल के ज्यादातर मतदाताओं ने ब्रेग्जिट के लिए मतदान किया जबकि कुल नस्लीय समुदाय की बात करें तो उसने ईयू में बने रहने के लिए मतदान किया.8 / 12रनीमेड ट्रस्ट की नई रिसर्च से पता चलता है कि पिछले एक दशक में लेबर पार्टी को ब्रिटिश भारतीयों का समर्थन लगातार मिलता रहा है. लेकिन ब्रिटिश भारतीयों में से अधिकतर हिंदू आबादी का कंजरवेटिव पार्टी के लिए समर्थन बढ़ता जा रहा है. 2010 के आम चुनाव में जहां 30 फीसदी ब्रिटिश हिंदुओं ने कंजरवेटिव के लिए वोट किया तो 2017 के आम चुनाव में यह आंकड़ा 40 फीसदी तक पहुंच गया.9 / 12चुनाव के नजदीक आते ही लेबर पार्टी ने भी डैमेज कंट्रोल करना शुरू कर दिया है. पार्टी चेयरमैन इयान लावेरी ने एक पत्र लिखा है जिसमें कश्मीर पर लाए गए इमरजेंसी मोशन के कुछ पहलुओं में बदलाव किया गया है. इसमें कहा गया है कि पार्टी कश्मीर मामले की संवेदनशीलता से पूरी तरह अवगत है.10 / 12उन्होंने लिखा, हमें मालूम है कि इमरजेंसी मोशन में इस्तेमाल की गई भाषा से भारतीय समुदाय के कुछ हिस्से ने अपमानित महसूस किया है और भारत में भी इसे लेकर रोष है. हम दृढ़ता के साथ यह बात कहते हैं कि कश्मीर के मुद्दे पर जायज मतभेदों की वजह से यूके में अलग-अलग समुदायों को एक-दूसरे के खिलाफ नहीं खड़ा किया जाना चाहिए.11 / 12जहां एक तरफ लेबर पार्टी कश्मीर पर बयान की वजह से हुए नुकसान की भरपाई करने की कोशिश कर रही है वहीं कंजरवेटिव पार्टी इसे भुनाने में लगी है. हैरो ईस्ट से तीन बार सांसद रह चुके ब्लैकमैन वेस्ट लंदन में एक भारतीय रेस्टोरेंट में बैठकर अपने फोन के बैकग्राउंड तस्वीर की तरफ गर्व से इशारा करते हैं जिसमें वह पीएम मोदी के बगल में मुस्कुराते हुए दिख रहे हैं.ब्लैकमैन कहते हैं, मैं पिछले तीन सालों में सात बार भारत का दौरा कर चुका हूं. मुझे भारत के समर्थक के तौर पर जाना जाता है. उनकी संसदीय सीट हैरो ईस्ट में 28.2 फीसदी हिंदू आबादी है. कंजरवेटिव पार्टी के ब्लैकमैन का भारतीयों खासकर भारतीय हिंदुओं का दिल जीतने का ट्रैक रिकॉर्ड रहा है.12 / 12इंग्लैंड और वेल्स के दो सबसे बड़े नस्लीय समूहों में भारतीय और पाकिस्तानी ही हैं. इसीलिए सभी राजनैतिक दल दोनों समुदाय को नाराज करने का खतरा मोल नहीं लेना चाहते हैं. कश्मीर को लेकर लंदन में भारतीय दूतावास के बाहर हजारों की तादाद में हिंसक प्रदर्शन भी हुए थे जिसके बाद भारत ने ब्रिटेन के सामने विरोध जताया था.OFBJP यूके 14 लाख ब्रिटिश भारतीयों को कश्मीर पर मोदी सरकार के फैसले की आलोचना को लेकर लेबर पार्टी का बहिष्कार करने की अपील कर रही है. OFBJP यूके के अध्यक्ष कुलदीप सिंह शेखावत का मानना है कि ब्रेग्जिट और हेल्थकेयर भले ही चुनाव के कैंपेन के अहम मुद्दे हो लेकिन कश्मीर भी इस बार चुनाव नतीजों में अहम भूमिका निभाएगा.