https://static.wahcricket.com/prod/front_images/wahcricket-logo.png

रणजी ट्रॉफी: आंध्र- विदर्भ के मुकाबले के बीच मैदान पर आया सांप, देखें वीडियो

विदर्भ के कप्तान फैज फजल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. लेकिन कछ समय बाद ही जैसे ही मैच शुरू हुआ. मैदान के बीच में सांप आ गया.

रणजी ट्रॉफी के शुरूआत के मैच में आंध्र और विदर्भ का मुकाबला कुछ समय के लिए इसलिए रोक दिया गया क्योंकि मैदान पर सांप आ गया. एसीए क्रिकेट ग्राउंड पर ये मुकाबला खेला जा रहा था. विदर्भ के कप्तान फैज फजल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. लेकिन कछ समय बाद ही जैसे ही मैच शुरू हुआ. मैदान के बीच में सांप आ गया. जिसके बाद सांप को बाहर निकालने में कुछ समय का वक्त लग गया.

बीसीसीआई डोमेस्टिक ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर 13 सेकेंड का ये वीडियो डाला है. जहां लोग सांप को भगाने में लगे हैं तो वहीं कुछ खिलाड़ी चौंक कर इस नजारे को देख रहे हैं.

जैसे ही मैदान पर सांप दिखा ग्राउंड स्टाफ उसे भगाने में जुट गया और इस तरह क्रिकेट मैच के बीच पहली बार सांप का किस्सा मुशहूर हुआ.

प्लेइंग 11

विदर्भ- वसीम जाफर, फैज फजल, गणेश सतीश, अक्षय वाखरे, अदित्य सरवटे, संजय रघुनाथ, अक्षय वाडकर, रजनीश गुरबानी, ललित यादव, मोहत काले, यश ठाकुर

आंध्र- सीआर गणेश्वर, प्रशांत कुमार, हनुमा विहारी, रिकी भुई, श्रीकर भरत, करण शिंडे, बंडारू अय्यापा, यार्रा पृथ्वीराज, गिरीनाथ रेड्डी, चीपुरापल्ली स्टीफन, नरेन रेड्डी.