Ranji Trophy 2019 Andhra Pradesh vs Vidarbha: रणजी मैच के दौरान मैदान पर घुसा सांप, जानिए फिर क्या हुआ
by लाइव हिन्दुस्तान टीम,आंध्र प्रदेश (भारत)रणजी ट्रॉफी मैच के दौरान कुछ ऐसा हो गया, जिससे हर कोई दंग रह गया। आंध्र प्रदेश और विदर्भ के बीच सोमवार को देवीनेनी वेंकट रमन प्रनीता ग्राउंड पर मैच खेला जा रहा था और इसी दौरान मैदान पर सांप घुस गया। इसके चलते मैच की शुरुआत में भी देरी हुई। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) डोमेस्टिक के ट्विटर हैंडल से एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें आप मैदान पर सांप को भागते हुए देख सकते हैं।
जो सांप मैदान में घुसा था, वो काफी छोटा सा था। वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया था, 'सांप ने खेल रोका! मैदान पर एक विजिटर आया था, जिसके चलते मैच शुरू होने में देरी हुई।' विदर्भ ने टॉस जीता और आंध्र प्रदेश के खिलाफ पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। सांप को मैदान से बाहर निकाला गया और इसके बाद ही मैच शुरू हो पाया। मैदान कर्मियों ने सांप को घेर लिया और तालियां बजाने लगे, जिसके बाद सांप मैदान से बाहर गया।
साथी खिलाड़ी के टीम में नहीं होने पर डूप्लेसी ने दिया अजीबोगरीब बयान
INDvsWI: दुनिया के किसी भी मैदान पर छक्के लगा सकता हूं-शिवम दुबे
बीसीसीआई डोमेस्टिक के इस ट्वीट पर फैन्स के मजेदार रिऐक्शन भी आए हैं। बांग्लादेश टीम का 'नागिन डांस' सेलिब्रेशन काफी मशहूर है, तो एक फैन ने कमेंट में लिखा कि सांप को लगा होगा कि बांग्लादेशी टीम मैदान पर खेल रही है और इसी वजह से सांप मैदान में घुस गया। कुछ इस तरह के कमेंट्स आए-
(एजेंसी इनपुट के साथ)