https://static.inkhabar.com/wp-content/uploads/2019/12/Happy-Birthday-Rahat-Fateh-.jpg
पाकिस्तानी सिंगर राहत फतेह अली खान की आवाज का जादू आज भी है फैंस के दिलों में बरकरार, सुने उनके कुछ बेहतरीन गानें

Happy Birthday Rahat Fateh Ali Khan: पाकिस्तानी सिंगर राहत फतेह अली खान की आवाज का जादू आज भी है फैंस के दिलों में बरकरार, सुनें उनके कुछ बेहतरीन गानें

Happy Birthday Rahat Fateh Ali Khan: पाकिस्तानी गायक राहत फतेह अली खान का आज 45 वां जन्मदिन है. राहत फतेह अली खान का जन्म पाकिस्तान के फैसलाबाद में हुआ था. राहत फतेह अली खान विश्व प्रसिद्ध सूफी गायक नुसरत फतेह अली खान के भतीजे हैं. राहत फतेह अली खान कव्वाली के अलावा गजल भी बेहत शानदार गाते हैं. आज भी उनकी बेहतरीन आवाज उनके तमाम फैंस के दिलों में अपनी जगह बनाए हुए है. राहत फतेह अली खान ने बॉलीवुड की भी कई फिल्मों में अपनी बेहतरीन आवाज का जादू बिखेरा हुआ है. इसके अलावा उनके कई म्यूजिक एल्बम भी आ चुके हैं.

by

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. पाकिस्तानी गायक राहत फतेह अली खान का आज अपना 45 वां जन्मदिन मना रहे हैं. राहत फतेह अली खान का जन्म पाकिस्तान के फैसलाबाद में 9 दिसंबर 1974 को हुआ था. राहत फतेह अली खान विश्व प्रसिद्ध सूफी गायक नुसरत फतेह अली खान के भतीजे हैं. राहत फतेह अली खान कव्वाली के अलावा गजल भी बेहत शानदार गाते हैं. आज भी उनकी बेहतरीन आवाज उनके तमाम फैंस के दिलों में अपनी जगह बनाए हुए है. राहत फतेह अली खान ने बॉलीवुड की भी कई फिल्मों में अपनी बेहतरीन आवाज का जादू बिखेरा हुआ है. इसके अलावा उनके कई म्यूजिक एल्बम भी आ चुके हैं.

राहत फतेह अली खान के परिवार में कव्वाली गाने की परंपरा पीढी-दर-पीढी चली आ रही है. राहत के पूरे घर में ही संगीत का माहौल था. उनके वालिद फर्रुख फतेह अली खान साहेब को भी संगीत के काफी शौकिन थें. राहत फतेह अली खान ने संगीत की शिक्षा अपने तायाजी नुसरत फतेह अली खान से प्राप्त की. राहत ने अपना पहला स्टेज शो 4 साल की उम्र में किया था. इसके बाद बालीवुड में राहत फतेह अली खान की गायकी का सफर 2003 में पूजा भट्ट निर्देशित पाप फिल्म के गाने लागी तुझ से मन की लगन से शुरु हुआ.

इस गाने के बाद से राहत की प्रसिद्धि दिन प्रतिदिन बढती गयी. तब से आज तक उनके गाये हुये गीतों ने लोकप्रियता की नयी ऊचांइयों को छुआ है. इतना ही नहीं राहत ने हालीवुड की तई फिल्मों के लिए भी काम किया है. 1995 में उन्होने उस्ताद नुसरत फतह अली खान और अपने वालिद के साथ मिलकर डेड मैन वाकिंग का संगीत देने में सहायता की थी. इसके बाद 2002 में उन्होने फ़ोर फ़ेदर्स के साउंड ट्रेक पर काम किया. 2008 में आई एपोकैलिप्सो मूवी के साउंड ट्रैक में भी राहत ने आवाज दी है.

Also Read…

Happy Birthday Dia Mirza: मिस एशिया रहीं दिया मिर्जा का आज 38 वां जन्मदिन, इस तरह की थी बॉलीवुड में एंट्री

बता दें कि सिंगर राहत फतेह अली खान का नाम विवाद के साथ भी जुड़ चुका है. जी हां, उनको एक बार FEMA के तहत ED का नोटिस भी मिल चुका है. दरअसल, राहत फतेह अली खान को प्रवर्तन निदेशालय ने फेमा उल्लंघन मामले में नोटिस भेजा था. मामला साल 2011 के विदेशी मुद्रा जब्त होने के संबंध में पाकिस्तानी गायक राहत फतेह अली खान और उनके सहयोगियों के खिलाफ विदेशी मुद्रा विनिमय उल्लंघन के तहत मार्च 2014 में केस भी दर्ज किया गया था.

Miss Diva Universe 2019 Vartika Singh Profile: जानें मिस यूनिवर्स 2019 में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली कौन हैं वर्तिका सिंह

Star Screen Awards 2019 Photo Video: स्टार स्क्रीन अवॉर्ड 2019 में सजा बॉलीवुड सिलेब्रिटी का मेला, दीपिका पादुकोण, अनन्या पांडे, सारा अली खान, रेखा समेत अन्य के देखें फोटो वीडियो

Munmun Dutta Sexy Photo Video: तारक मेहता का उल्टा चश्मा एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता की हॉटनेस देख छूट जाएंगे पसीने, इंस्टाग्राम पर शेयर की सेक्सी फोटो