हॉकी कप के दौरान हुई भि़ड़ंत की सामने आई वजह, खिलाड़ी ने किया खुलासा
by manpreetजालंधर: दिल्ली में पिछले दिनों हुए नेहरू हॉकी कप के दौरान पंजाब पुलिस और पीएनबी टीम के खिलाड़ियों की भिड़ंत के बाद खेल का मैदान जंग के मैदान बन गया था। दोनों टीमों के हॉकी खिलाड़ियों ने एक दूसरे पर हॉकियों से वार करने शुरू कर दिए पर असल कारण साफ नही हो पाया। पंजाब पुलिस हॉकी टीम का जख्मी खिलाड़ी हरदीप सिंह को जालंधर के सरकारी हस्तपाल में उपचार के लिए दाखिल करवाया गया है। हरदीप सिंह ने उस घटना के बारे में अपना स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि उस दिन पीएनबी टीम के सुमित टोपो नाम के खिलाड़ी ने लीग मैचों और उस दिन के मैच के शुरुआती समय से ही हरदीप पर आपत्तिजनक धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने के लिए टिप्पणी करनी शुरू कर दी। हरदीप ने कहा कि उसके द्वारा रोके जाने पर पहले सुमित ने उसपर हमला किया, फिर उसका साथ देते हुए पीएनबी के अन्य खिलाड़ियों ने उसपर हॉकियों से वार करने शुरू कर दिए। हरदीप ने कहा कि इस सारे मामले में पीएनबी खिलाड़ियों द्वारा किये गए गलत व्यवहार के कारण दोनों टीमों को खामियाजा भुगतना पड़ेगा। पर पंजाब पुलिस की टीम इस घटना से अधिक प्रभावित होगी जिसके द्वारा 4 साल तक नेहरू हॉकी टूर्नामनेट नही खेल सकते।
DainikSavera APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS
Web Title: reason disclosed on clash between Hockey Teams during Match