https://img.dainiksaveratimes.com/Uploads/img/2019/11/29/7629112019024155.jpg

CEA सुब्रमण्यम बोले- कुछ समय में विकास चक्र वैसा नहीं रहा है, जैसा पहले था

by

नई दिल्ली : मुख्य आर्थिक सलाहकार (सीईए) के.वी. सुब्रमण्यम ने कहा कि सरकार ने निवेश बढ़ाने के लिए कॉरपोरेट टैक्स में कटौती की है। उन्होंने यहां एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि पिछली कुछ तिमाहियों के दौरान विकास चक्र वैसा नहीं रहा है, जैसा कि पहले था। साथ ही उन्होंने कहा, कॉरपोरेट टैक्स की दर निवेश के लिए महत्वपूर्ण है। भारत की अर्थव्यवस्था 2019-20 की पहली तिमाही के दौरान पांच प्रतिशत की दर से बढ़ी, जो पिछले छह वर्षों में सबसे कम है।

READ NEWS : शेयर बाजार : 100 अंक फिसला सेंसेक्स, निफ्टी में भी नरमी

चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के आंकड़े शुक्रवार को आने की उम्मीद है। सरकार ने विकास दर में कमी से निपटने के लिए कई उपाए किए हैं। उसने सितंबर में कॉरपोरेट टैक्स को 30 प्रतिशत से घटाकर 22 प्रतिशत करने की घोषणा की थी। इसके अलावा नई विनिर्माण इकाइयों के लिए कर की दर भी घटाकर 15 प्रतिशत कर दी गई, ताकि प्रत्यक्ष विदेशी निवेश को बढ़ावा दिया जा सके।

DainikSavera APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS

Web Title: kv subramaniam says, corporate tax rate deduction is important