https://img.dainiksaveratimes.com/Uploads/img/2019/11/29/8429112019013553.jpg

पी. चिदंबरम का दावा- किसी संपत्ति या खाते के बारे में कोई दस्तावेज पेश नहीं कर सका ED

by

नई दिल्लीः आईएनएक्स मीडिया भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने शुक्रवार को दावा किया कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) उनसे जुड़ी किसी संपत्ति या खाते को लेकर कोई दस्तावेज पेश नहीं कर सका। चिदंबरम की ओर से उनके परिवार ने यह ट्वीट किया। उन्होंने कहा, ‘ईडी की ओर से पिछले तीन वर्षों से कई संपत्तियों और खातों के बारे में बातें गढ़ी गई हैं। पिछले 16 दिनों की पूछताछ के दौरान ईडी किसी एक संपत्ति या खाते को लेकर कोई दस्तावेज पेश नहीं कर सका। न ही मुझसे यह सवाल किया गया कि क्या मैं इन संपत्तियों का मालिक हूं या फिर इन संपत्तियों या खाते से मेरा कोई संबंध है?’’  पूर्व मंत्री ने कहा, ‘मुझे पूरा विश्वास है कि पूरा न्याय होगा।’
 

DainikSavera APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS

Web Title: P. Chidambaram claims - ED could not produce any documents about any property or account