1984 सिख दंगो के मामले में SC में सौंपी गई रिपोर्ट, खुल सकते हैं कई बंद केस
by manpreetनई दिल्लीः सुप्रीम कोर्ट में 1984 सिख दंगों के बारे में जस्टिस ढींगरा के नेतृत्व में बनाई गई SIT ने आज बंद लिफाफे में सुप्रीम कोर्ट में एक रिपोर्ट सौंपी है। बताया जा रहा है कि 1984 में हुए सिख दंगों में 186 केसों को बंद किया गया था, लेकिन SIT ने फिर से इन केसों की जांच करवाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका डाली थी। अब इस मामले में सुप्रीम कोर्ट 2 हफ्ते में फैसला देगा।सुप्रीम कोर्ट में सौंपी गई रिपोर्ट में बताया गया है कि कितने केस बंद होने हैं और कितने केस खोले जाने चाहिए इसी को लेकर अब कोर्ट फैसला सुना सकता है और फैसला आने के बाद बहुत से केस दोबारा खुल सकते हैं।
DainikSavera APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS
Web Title: report submitted in Supreme Court on 1984 Sikh riots