‘मिलावटी मिड डे मील’ : एक लीटर दूध में एक बाल्टी पानी मिलाकर 80 बच्चों में परोसा
शिक्षामित्र और एक शिक्षक को सस्पेंड
नई दिल्ली। बच्चों को सरकारी स्कूलों में पौष्टिक भोजन दिए जाने के उद्देश्य से मिड-डे-मील (Mid Day Meal)योजना शुरु की गई है लेकिन गाहे-बगाहे इस से संबंधित शिकायतें भी सामने आती रहती है। एक सरकारी प्राइमरी स्कूल से ऐसा मामला सामने आया है, जिसको देखने के बाद यही लग रहा है कि बच्चों को पोषण नहीं उनके स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। इस मामले में मिड-डे-मील वर्कर ने एक लीटर दूध में एक बाल्टी पानी मिलाकर बच्चों में बांटा। मामला सामने आने के बाद शिक्षामित्र और एक शिक्षक (Teacher)को सस्पेंड (Suspend) कर दिया गया है।
मामला उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh)के सोनभद्र जिले के सलईबनवा प्राथमिक स्कूल का है। जैसे ही खबर सामने आई तो प्रशासन ने हरकत में आते ही तुरंत कार्रवाई की। मामला सामने आने के बाद एबीएसए ने बताया- भूल सुधार करते हुए बच्चों में दोबारा दूध बांटा गया था। इस मामले में खंड शिक्षा अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई के लिए शासन को रिपोर्ट भेज दी गई है। इस मामले में अखिलेश यादव ने भी ट्वीट करते हुए लिखा- ‘दिखावटी बीजेपी सरकार,मिलावटी पोषण-आहार!’