साध्वी प्रज्ञा ने अपने बयान पर मांगी माफ़ी, कहा- ‘बिना आरोप साबित हुए मुझे अपमानित किया गया’
निशिकांत दुबे ने राहुल गांधी से माफ़ी मांगने को कहा
नई दिल्ली। लोकसभा सांसद साध्वी प्रज्ञा (Sadhvi Pragya)ने शुक्रवार को महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) के हत्यारे गोडसे को देशभक्त बताए जाने के अपने बयान (Statement)पर माफ़ी मांगी है। उन्होंने कहा है कि वह महात्मा गांधी ने जो भी देश के लिए किया उसका सम्मान करती हैं। उन्होंने आरोप लगाया है कि संसद में उनके बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है। खुद को आतंकवादी (Terrorist)कहे जाने पर उन्होंने कहा कि इसी सदन के एक सदस्य ने मुझे सार्वजनिक तौर पर आतंकवादी कहा। मेरे खिलाफ अदालत में कोई आरोप सिद्ध नहीं हुआ है। बिना आरोप साबित हुए मुझे अपमानित किया गया है।
राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के जरिए साध्वी प्रज्ञा को आतंकवादी कहे जाने पर निशिकांत दुबे ने कहा- ‘यह महात्मा गांधी की हत्या से भी बदतर है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को इस सदन में आकर माफी मांगना चाहिए। एक महिला को आतंकवादी कहना। इस सदन के सदस्य को आतंकवादी कहना यह महात्मा गांधी की हत्या से भी बदतर है।