https://media.newstracklive.com/uploads/national-news//Nov/29/big_thumb/ddfhdf_5de0ce70ec2e7.jpg

झारखंड विधानसभा चुनाव में पहले चरण का मतदान कल, नक्सलियों से निपटने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम

by

रांची : झारखंड में विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण में 13 सीटों के लिए निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त  किए गए है। इसे लेकर नक्सल प्रभावित क्षेत्र में 71 कंपनी केंद्रीय अर्धसैनिक बल और तक़रीबन 15 हजार जवानों की तैनाती की गई है। पुलिस मुख्यालय सूत्रों के मुताबिक, नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में वोटिंग के दौरान और इससे पूर्व हेलीकॉप्टर से नेत्रा कैमरे के जरिए नक्सलियों और उग्रवादियों की गतिविधि पर निगाह रखी जा रही है।

यह पूरा प्रयत्न किया जाएगा कि नक्सली और उग्रवादी अपने किसी नापाक मंसूबे में कामयाब  ना हो सकें। केंद्रीय अर्धसैनिक बल के जवान स्थानीय पुलिस के सहयोग से नक्सलियों के खिलाफ तलाशी अभियान चला रहे हैं। कोल्हान डीआईजी कुलदीप द्विवेदी और पलामू रेंज के डीआईजी एवी होमकर ने मतदान को लेकर ख़ास तैयारी की है। लातेहार में हुई घटना के बाद विशेष शाखा के नक्सली गतिविधि को लेकर आए अलर्ट के बाद रणनीति बनाकर विशेष तैयारी की गई है।

दोनों अधिकारियों ने नक्सल और उग्रवाद के खिलाफ लगातार सर्च ऑपरेशन चलाने का निर्देश दिया है। पुलिस सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया है कि CRPF की 12 कंपनी, बीएसएफ की 16 कंपनी, आइटीबीपी की 13 कंपनी, सीमा सुरक्षा बल की 10 कंपनी, सीआईएसएफ की 10 कंपनी और आरपीएफ की 10 कंपनी को तैनात किया जाएगा।

सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन लाल निशान में खुला बाजार, 41 हज़ार से लुढ़ककर नीचे आया सेंसेक्स

100 रुपए किलो के पार पहुंची प्याज की कीमतें, सरकार के पास ये है एकमात्र विकल्प

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में फिर लगी आग, जानिए आज के दाम

रांची : झारखंड में विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण में 13 सीटों के लिए निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त  किए गए है। इसे लेकर नक्सल प्रभावित क्षेत्र में 71 कंपनी केंद्रीय अर्धसैनिक बल और तक़रीबन 15 हजार जवानों की तैनाती की गई है। पुलिस मुख्यालय सूत्रों के मुताबिक, नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में वोटिंग के दौरान और इससे पूर्व हेलीकॉप्टर से नेत्रा कैमरे के जरिए नक्सलियों और उग्रवादियों की गतिविधि पर निगाह रखी जा रही है।

यह पूरा प्रयत्न किया जाएगा कि नक्सली और उग्रवादी अपने किसी नापाक मंसूबे में कामयाब  ना हो सकें। केंद्रीय अर्धसैनिक बल के जवान स्थानीय पुलिस के सहयोग से नक्सलियों के खिलाफ तलाशी अभियान चला रहे हैं। कोल्हान डीआईजी कुलदीप द्विवेदी और पलामू रेंज के डीआईजी एवी होमकर ने मतदान को लेकर ख़ास तैयारी की है। लातेहार में हुई घटना के बाद विशेष शाखा के नक्सली गतिविधि को लेकर आए अलर्ट के बाद रणनीति बनाकर विशेष तैयारी की गई है।

दोनों अधिकारियों ने नक्सल और उग्रवाद के खिलाफ लगातार सर्च ऑपरेशन चलाने का निर्देश दिया है। पुलिस सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया है कि CRPF की 12 कंपनी, बीएसएफ की 16 कंपनी, आइटीबीपी की 13 कंपनी, सीमा सुरक्षा बल की 10 कंपनी, सीआईएसएफ की 10 कंपनी और आरपीएफ की 10 कंपनी को तैनात किया जाएगा।