https://smedia2.intoday.in/aajtak/images/stories/092019/mithun_755_1575033479_618x347.jpeg
अभिमन्यु मिथुन (PTI)

इस तेज गेंदबाज ने मचाई सनसनी, एक ओवर में चटकाए 5 विकेट

सैयद मुश्ताक अली टी- 20 ट्रॉफी के सेमीफाइनल में अभिमन्यु मिथुन ने कमाल की गेंदबाजी की. सूरत में हरियाणा के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने एक ओवर में 5 विकेट चटकाए.

सैयद मुश्ताक अली टी- 20 ट्रॉफी के सेमीफाइनल में अभिमन्यु मिथुन ने कमाल की गेंदबाजी की. शुक्रवार को सूरत में हरियाणा के खिलाफ मुकाबले में कर्नाटक के 30 साल के तेज गेंदबाज मिथुन ने एक ओवर में 5 विकेट चटकाने का कारनामा किया है.

हरियाणा की पारी के अंतिम ओवर में अभिमन्यु मिथुन की गेंदों ने इस प्रकार कहर बरपाया- विकेट, विकेट, विकेट, विकेट, वाइड, एक रन, विकेट. यानी इस ओवर में 2 ही रन बने और उन्होंने हैट्रिक सहित पांच विकेट चटकाए. मिथुन ने इस पारी में 4 ओवरों में 39 रन देकर 5 विकेट झटके.

अभिमन्यु मिथुन के सनसनीखेज 20वें ओवर की वजह से हरियाणा 3 विकेट पर 192 के अपने स्कोर से 8 विकेट पर 194 के स्कोर पर थम गया. इस ओवर में हिमांशु राणा, राहुल तेवतिया, सुमित कुमार, अमित मिश्रा और जयंत यादव शिकार बने.

जवाबी पारी खेलते हुए कर्नाटक ने महज 15 ओवरों में 195/2 रन बनाकर मैच 8 विकेट से जीत लिया. अब फाइनल में उसका सामना तमिलनाडु से 1 दिसंबर को होगा. दूसरे सेमीफाइनल में तमिलनाडु ने राजस्थान को 7 विकेट से हराया.

मिथुन ने इसी साल 25 अक्टूबर को विजय हजारे ट्रॉफी वनडे टूर्नामेंट के फाइनल में तमिलनाडु के खिलाफ हैट्रिक सहित पांच विकेट (5/34) झटके थे. इसके साथ ही वह रणजी ट्रॉफी, विजय हजारे ट्रॉफी और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी तीनों में हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए.

मिथुन की हैट्रिक

विरुद्ध उत्तर प्रदेश, 2009 (फर्स्ट क्लास क्रिकेट- रणजी ट्रॉफी)

विरुद्ध तमिलनाडु, 2019 (लिस्ट A- विजय हजारे ट्रॉफी )

विरुद्ध हरियाणा, 2019 (टी-20- सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी)

टीम इंडिया के लिए 2011 में आखिरी बार उतरे अभिमन्यु मिथुन ने 4 टेस्ट और 5 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले हैं.