https://img.dainiksaveratimes.com/Uploads/img/2019/11/29/8429112019124616.jpg

संसद में बोली साध्वी प्रज्ञा- मेरे बयान को गलत तरीके से पेश किया, बापू के काम का सम्मान करती हूं

by

लोकसभा में सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने गोडसे पर दिए बयान पर सफाई दी है। सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि मेरे बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया। सदन के एक सदस्य ने मुझे सार्वजनिक तौर पर आतंकवादी कहा। मेरे खिलाफ सरकार द्वारा किए षड्यंत्र को लेकर मुझे आतंकी कहा गया जबकि मुझपर कोई भी आरोप सिद्ध नहीं हुआ। किसी को ठेस पहुंची तो माफी मांगती हूं। मैं महात्मा गांधी के काम का सम्मान करती हूं। मेरे बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया। सदन के एक सदस्य ने मुझे सार्वजनिक तौर पर आतंकवादी कहा।

साध्वी ने कहा मेरे खिलाफ सरकार द्वारा किए षड्यंत्र को लेकर मुझे आतंकी कहा गया जबकि मुझपर कोई भी आरोप सिद्ध नहीं हुआ। बिना आरोप साबित हुए मुझे आतंकी कहना गैर-कानूनी है। मुझे शारीरिक और मानसिक तौर पर प्रताड़ित किया गया। मेरे सम्मान पर हमला करके मुझे अपमानित किया गया। बता दें कि इससे पहले साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा, महासचिव भूपेंद्र यादव और संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी से मुलाकात कीं। संसद भवन में हुई बैठक में भाजपा के बड़े नेताओं ने प्रज्ञा ठाकुर को अपना पक्ष रखने के लिए कहा। 

DainikSavera APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS

Web Title: Sadhvi Pragya said in Parliament - misrepresented my statement, i am respect Bapu's work