https://media.newstracklive.com/uploads/national-news//Nov/29/big_thumb/piazz_5de0bc41c5cfc.jpg

आदिवासी उद्यमी ने खोला अपना पिज्जा शॉप, इस योजना ने किया सपना साकार

by

 

यह तो सभी जानते है कि अगर किसी भी काम को करने की चाह होती है तो वह काम जरुर होता है. जिसको वाकई आप करना चाहते हो. चाहे आप किसी भी क्षेत्र से आते हो लेकिन आपकी मेहनत और लगन से आपको आपकी मंजिल मिल ही जाती है. हैदरबाद में भी एक आदिवासी उद्यमी ने अपना पिज्जा केंद्र स्थापित किया है. उन्होंने CMSTEI योजना के तहत अपने इस सपने को पूरा किया. 

पश्चिम बंगाल विधान सभा उप-चुनाव : भाजपा की उल्टी गिनती शुरू, ममता ने कहा- धौंस जमाने वाले.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार राज्य सरकार इस योजना के तहत आदिवासी व्यावसायी की मदद करते हैं. मुख्यमंत्री ने एसटी एंटरप्रेन्योरशिप एंड इनोवेशन (CMSTEI) योजना के पहले बैच के तहत हैदराबाद में चीज़ानो पिज़्ज़ा नाम से एक पिज्जा सेंटर स्थापित करने के अपने सपने को पूरा किया. 

झारखंड की चुनावी रैली में बोले अमित शाह, कहा- मैं बनिया हूँ, मुझे बेवकूफ मत बनाओ

बता दे कि तेलंगाना के मंत्री केटी रामाराव ने हैदराबाद के हिमायत नगर में इस पिज्जा केंद्र का उद्घाटन किया. इस दौरान राव ने अपने संबोधन में कहा कि हर साल 100 आदिवासी राज्य सरकार के समर्थन से उद्यमियों को सहायता प्रदान की जाती है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि  मैं यहां अपने आदिवासी बच्चों का समर्थन करने और उनकी प्रतिभा को खोजने के लिए यह योजना शुरू की ग गई है.CMSTEI योजना के तहत  इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस ने कुछ सबसे पिछड़ी जनजातियों जैसे अंध, चेन्चू, पर्धन, कोया, थोटी और येरुकुला और तेलंगाना के विभिन्न जिलों से 100 युवाओं का स्वागत किया. 

सीएम मनोहरलाल के लिए दूसरी पारी चुनौती पुर्ण, इन मुश्किलों का ढुढ़ना होगा हल

महाराष्ट्र की सियासत छोड़कर गोवा चले संजय राउत, कहा - जल्द दिखेगा एक और चमत्कार

भाजपा विधायक पर सरकारी अधिकारी से मारपीट का आरोप, पुलिस में मामला दर्ज

 

 

यह तो सभी जानते है कि अगर किसी भी काम को करने की चाह होती है तो वह काम जरुर होता है. जिसको वाकई आप करना चाहते हो. चाहे आप किसी भी क्षेत्र से आते हो लेकिन आपकी मेहनत और लगन से आपको आपकी मंजिल मिल ही जाती है. हैदरबाद में भी एक आदिवासी उद्यमी ने अपना पिज्जा केंद्र स्थापित किया है. उन्होंने CMSTEI योजना के तहत अपने इस सपने को पूरा किया. 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार राज्य सरकार इस योजना के तहत आदिवासी व्यावसायी की मदद करते हैं. मुख्यमंत्री ने एसटी एंटरप्रेन्योरशिप एंड इनोवेशन (CMSTEI) योजना के पहले बैच के तहत हैदराबाद में चीज़ानो पिज़्ज़ा नाम से एक पिज्जा सेंटर स्थापित करने के अपने सपने को पूरा किया. 

बता दे कि तेलंगाना के मंत्री केटी रामाराव ने हैदराबाद के हिमायत नगर में इस पिज्जा केंद्र का उद्घाटन किया. इस दौरान राव ने अपने संबोधन में कहा कि हर साल 100 आदिवासी राज्य सरकार के समर्थन से उद्यमियों को सहायता प्रदान की जाती है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि  मैं यहां अपने आदिवासी बच्चों का समर्थन करने और उनकी प्रतिभा को खोजने के लिए यह योजना शुरू की ग गई है.CMSTEI योजना के तहत  इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस ने कुछ सबसे पिछड़ी जनजातियों जैसे अंध, चेन्चू, पर्धन, कोया, थोटी और येरुकुला और तेलंगाना के विभिन्न जिलों से 100 युवाओं का स्वागत किया.