Sunny Leone Song Hello Ji Release, Watch Video: रागिनी एमएमएस 2 एक्ट्रेस सनी लियोनी का दमदार नया गाना हैलो जी सॉन्ग रिलीज, देखें बोल्ड वीडियो
Sunny Leone Song Hello Ji Release, Watch Video: रागिनी एमएमएस रिटर्न्स 2 एक्ट्रेस सनी लियोनी का नया सॉन्ग हैलो जी रिलीज हो चुका है. कल इस गाने का एक टीजर सोशल मीडिया शेयर किया गया था. गाने में सनी लियोनी बेहद ही हॉट नजर आ रही हैं और काफी बोल्ड अंदाज में डांस करती हुई नजर आ रही हैं. बता दें कि सनी लियोनी का ये शानदार सॉन्ग उनके सभी फैंस को काफी पसंद आ रहा है. वीडियो पर अब तक काफी सारे व्यूज आ चुके हैं. फैंस भी इस गाने का बेसब्री से इंतजार था.
by इनखबर टीमबॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड की हॉट एंड बोल्ड एक्ट्रेस सनी लियोनी का नया दमदार गाना हैलो जी रिलीज हो चुका है. ये गाना रागिनी एमएमएस रिटर्न्स 2 का हैं. इससे पहले इस गाने का एक टीजर सोशल मीडिया शेयर किया गया था, जिसके बाद सनी के तमाम फैंस को इस गाने का काफी बेसब्री से इंतजार था, जो अब खत्म हुआ. गाने का वीडियो अभी रिलीज किया गया है, जो बेहद शानदार है. कुछ ही देर पहले आए इस हॉट गाने के वीडियो पर अब तक काफी सारे व्यूज आ चुके हैं. साथ ही दर्शकों को गाना काफी पसंद भी आ रहा है. दर्शक इस गाने पर दिल खोल कर लाइक और कमेंट्स आ चुके हैं.
इतना ही नहीं सनी के फैंस उनके इस गाने के वीडियो को शेयर भी कर रहे हैं. गाने में सनी लियोनी बेहद ही हॉट नजर आ रही हैं और काफी बोल्ड अंदाज में डांस करती हुई नजर आ रही हैं. फैंस भी इस गाने का बेसब्री से इंतजार था. सनी लियोनी के इस जबरदस्त सॉन्ग को मीत ब्रदर्स और कनिका कपूर ने गाया है. साथ ही इस गाने में रैप भी मीत ब्रदर्स ने दिया है. इसके अलावा गाने के लिरिक्स कुमार द्वारा लिखे गए हैं. वैसे तो सनी लियोनी ने कई फिल्मों में आइटम सॉन्ग्स का तड़का लगाया है. सनी के हर गाने की तरह ये गाना भी बेहद शानदार और जबरदस्त है. साथ ही गाने में सनी का लुक काफी हॉट है.
दरअसल, एकता कपूर ने रागिनी एमएमएस सीजन 2 से पर्दा उठाया था हालांकि कई बातें थी जो अधूरी रह गई थी. एकता कपूर ऐसी शख्स को फोन पर करती हैं जो इस वाले रागिनी एमएमएस सीजन 2 में चमक,धमक और नमक से भरपूर हो. उस हलोजी का पता चल चुका है वो और कोई नहीं सुपर सेक्सी सनी लियोनी हैं. जो इस बार रागिनी एमएमएस सीजन 2 में आपको नमकीन करने आ रही हैं. सनी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है इस वीडियो में वह रेड बलून के साथ सेक्सी अदाओं से दीवाना बनाती नजर आ रही हैं.
बता दें कि सनी लियोनी इससे पहले भी कई सीजन में नजर आ चुकी हैं. हर सीजन में उनका बोल्ड लुक काफी पसंद भी किया गया था. इस बार फिर एकता कपूर कुछ ऐसा ही करने वाली हैं. इससे भी ज्यादा होगा लेकिन उससे कम नहीं. शो के निर्माण में मेहनत लगातार जारी है. वहीं एकता कपूर फिल्म केटीना को लेकर बिजी है इस फिल्म में वह दिशा पटानी के साथ काम करेंगी जिसकी घोषणा उन्होंने काफी पहले की थी. इस बात से फैन्स और भी ज्यादा एक्साइटेड हो चुके हैं.
Bigg Boss 13: बिग बॉस 13 में कंटेस्टेंट्स की लड़ाई का वीडियो वायरल, अब हिंदुस्तानी भाऊ को लेकर शहनाज गिल से भिड़ीं रश्मि देशाई, गलत तरीके से छूने का लगाया आरोप
Rani Chatterjee Dance On Love Dahej: निरहुआ के लव दहेज गाने पर रानी चटर्जी ने किया हॉट डांस, आम्रपाली दुबे बोलीं- आग लगा दी
Commando 3 Movie Social Media Celebs Reaction: कमांडो 3 में विद्युत जामवाल के एक्शन ने जीता फैंस से लेकर सेलेब्स का दिल