https://static.wahcricket.com/prod/front_images/wahcricket-logo.png

पार्थिव पटेल ने RCB को किया ट्रोल, कहा- 'तुम क्यों चाहते हो कि हम 239 रन पिटवा देंगे?'

पिछले आईपीएल में आरसीबी को 14 मैचों में सिर्फ 5 जीत हासिल हुई थी. विराट कोहली की टीम अब तक एक भी आईपीएल खिताब नहीं जीत पाई तो वहीं इतने सारी नीलामी के बावजूद टीम गेंदबाजी में ज्यादा कमाल नहीं कर पाई है.

इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 13 की नीलामी जल्द ही होने वाली है ऐसे में सभी फ्रैंचाइजी अपने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक्टिव हैं और खिलाड़ियों को रिटने और रिलीज करने के सवाल पूछ रहे हैं. आईपीएल 2020 से पहले रिटेन किए गए 12 खिलाड़ियों में पार्थिव पटेल का भी नाम है. शुक्रवार को आरसीबी ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट लिखा जिसमें फैंस के पास पार्थिव पटेल और देवदत्त पडिक्कल के बीच चुनने का ऑप्शन था.

सवाल दरअसल ये था कि, '' अगर 240 रनों का टारगेट हो और विराट नॉन स्ट्राइकर एंड पर हो तो आप पार्थिव और देवदत्त में से किसको चुनेंगे?''

https://scontent-lhr3-1.cdninstagram.com/v/t51.2885-15/fr/e15/s1080x1080/72655285_559883648131745_8168234255096375645_n.jpg?_nc_ht=scontent-lhr3-1.cdninstagram.com&_nc_cat=105&oh=0e157a018f5f70bf105d14fbae0194a8&oe=5E6F19CA
We have to chase a target of 240. Virat has come out at the non-striker's end. Who will you pick to open the batting for us? #PlayBold

इसपर विकेटकीपर बल्लेबाज ने कहा किस '' तुम क्यों चाहते हो कि हमारे गेंदबाज 239 रन खा लेंगे? इसके बाद उनके टीममेट गुरकीरत मान ने भी पार्थिव के रिप्लाई में स्माइली बनाकर कमेंट किया.''

https://static.wahcricket.com/prod/front_images/wahcricket-logo.png

पिछले आईपीएल में आरसीबी को 14 मैचों में सिर्फ 5 जीत हासिल हुई थी. विराट कोहली की टीम अब तक एक भी आईपीएल खिताब नहीं जीत पाई तो वहीं इतने सारी नीलामी के बावजूद टीम गेंदबाजी में ज्यादा कमाल नहीं कर पाई है. पटेल को पिछले आईपीएल में 1.7 करोड़ रूपये में खरीदा गया था. 34 साल के इस बल्लेबाज ने 526 रन बनाए थे वो भी 20 इनिंग्स में इसमें तीन अर्धशतक भी शामिल थे.

वहीं देवदत्त पडिक्कल कर्नाटक के लिए सय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेलते हैं और 19 साल के इस बल्लेबाज ने 10 मैचों में 461 रन बनाए हैं.