https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2019/11/nahan..jpg

कालाअंब मार्ग पर दो बाइकों में जबरदस्त भिड़ंत, 3 पहुंचे अस्पताल

एक पीजीआई रेफर, दो का नाहन में चल रहा इलाज

नाहन। कालाअंब-पांवटा साहिब नेशनल हाईवे पर नाहन से करीब 4 किलोमीटर दूर गौसदन के समीप दो मोटरसाइकिलों की टक्कर में तीन युवक घायल हो गए है। हादसा देर शाम पेश आया। जानकारी के अनुसार धनवीर सिंह व नितेक शर्मा निवासी जमटा अपनी बाइक पर सवार होकर कालाअंब की तरफ जा रहे थे। इसी बीच आमवाला निवासी एक युवक अभय अपनी मोटरसाइकिल पर सवार होकर नाहन की तरफ आ रहा था। तभी गौसदन के समीप दोनों मोटरसाइकिलों की आपस में जबरदस्त टक्कर हो गई। हादसे में अभय को गंभीर चोटें आई है, जबकि धनवीर की टांग फ्रेक्चर हो गई है। अन्य को भी चोटे आई है। घायलों को तुरंत नाहन मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया, जहां से अभय को पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया। मामले की पुष्टि करते हुए एसपी अजय कृष्ण शर्मा ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिमाचल अभी अभी Mobile App का नया वर्जन अपडेट करने के लिए इस link पर Click करें…