https://images.inkhabar.com/wp-content/uploads/2019/11/SSC-Recruitment-2019-20.jpg
कर्मचारी चयन आयोग (SSC) 2019-20 में 1 लाख पदों पर भर्तियां करेगा. इस बात की जानकारी राज्य कार्मिक मंत्री जितेंद्र सिंह ने लोकसभा में दिया है. 1 लाख पदों पर भर्तियों के बाद विभाग द्वारा 5 से ज्यादा पदों पर भर्तियों के लिए भी नोटिफिकेशन जल्द जारी किया जाएगा. (फोटो क्रेडिट ऑफिशियल वेबसाइट एसएससी)

SSC Recruitment 2019-20: एसएससी के तहत 1 लाख पदों पर जल्द होंगी भर्तियां- कार्मिक राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने बताई पूरी डिटेल्स

SSC Recruitment 2019-20: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) 2019-20 में 1 लाख पदों पर भर्तियां करेगा. इस बात की जानकारी राज्य कार्मिक मंत्री जितेंद्र सिंह ने लोकसभा में दिया है. 1 लाख पदों पर भर्तियों के बाद विभाग द्वारा 5 से ज्यादा पदों पर भर्तियों के लिए भी नोटिफिकेशन जल्द जारी किया जाएगा.

by

नई दिल्ली. SSC Recruitment 2019-20: देशभर के विभिन्न सरकारी विभागों में 6.83 लाख पद खाली है. इन पदों पर नियुक्तियां के लिए भर्तियां कई चरणों में आयोजित की गई जाएगी. जिसके तहत पहले चरण में कुल 1 लाख से ज्यादा पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. ये नियुक्तियां सत्र 2019-20 के दौरान की जाएगी. इस बात की जानकारी राज्य कार्मिक मंत्री जितेंद्र सिंह ने लोकसभा में पूछे गये एक सवाल के जवाब में दिया है. हालांकि उन्होंने ये नहीं बताया कि इन 1 लाख पदों पर भर्तियों के लिए नियुक्तियां कब तक पूरी की जाएंगी.

राज्य कार्मिक मंत्री जितेंद्र सिंह की माने तो ये इन पदों पर नियुक्तियां कर्मचारी चयन आयोग यानी कि एसएससी के तहत की जाएंगी. अधिक जानकारी अभ्यर्थियों को आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में दिया जाएगा. जो अभ्यर्थी 12वीं पास हैं या जिनके पास ग्रेजुएशन की डिग्री हैं उनको सलाह है कि वो आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट समय-समय पर चेक करते रहें ताकि कोई महत्वपूर्ण सूचना न छूटने पाये.

लोकसभा में सवालों का जवाब हुए जितेंद्र सिंह ने कहा कि भारत सरकार के विभिन्न विभागों में 38,02,779 पद स्वीकृत हैं. जबकि 6.83 लाख पद खाली है. मंत्री ने यह भी कि जिन पदों पर पिछले 6 वर्षों से नियुक्तियां नहीं हुई हैं उनको विभाग द्वारा कैंसिल कर दिया गया है.

also read: DU SOL Exam 2019 Rescheduled: डीयू एसओएल एग्जाम रि-शेड्यूल, यहां जानें पूरी डिटेल्स

NEET 2020 Registration: नकल माफियाओं और फर्जीवाड़े से बचने के लिए नीट 2020 रजिस्ट्रेशन के समय लगेगी लाइव फोटो ntaneet.nic.in

जितेंद्र सिंह से जब आर्थिक मंदी और बेरोजगारी पर प्रश्न पूछा गया तो उन्होंने पूरी तरह से नकार दिया है और कहा कि देश आर्थिक प्रगति पर है. वहीं कुछ दिनों पहले एमएचआरडी मिनिस्टर रमेश पोखरियाल निशंक ने भी कहा था कि केंद्रीय विद्यालों में 6000 से पद खाली पड़े हैं और इन पदों पर नियुक्तियों के लिए भर्ती अभियान जल्द चलाया जाएगा.

Neet UG 2020 Notification: नीट यूजी 2020 एंट्रेंस एग्जाम नोटिफिकेशन 2 दिसंबर को होगा जारी, जानें आवेदन की अर्हता और अन्य डिटेल्स ntaneet.nic.in

ICMAI Admit Card December 2019 Released: आईसीएमएआई फाउंडेशन, इंटर और फाइनल दिसंबर एग्जाम एडमिट कार्ड जारी, डाउनलोड @ examicmai.org

SSC Recruitment 2020: सरकारी विभागों में 7 लाख पद खाली, राज्य मंत्री ने कहा इस वर्ष 1 लाख से ज्यादा पदों पर होंगी भर्तियां