https://media.newstracklive.com/uploads/politics-news//Nov/29/big_thumb/dgh_5de0a44f03182.jpg

शिवसेना ने बाला साहब की आत्मा को सोनिया गाँधी के हाथों गिरवी रख दिया - गिरिराज सिंह

by

बेगूसराय: महाराष्ट्र में ठाकरे राज की शुरुआत हो चुकी है। शिवसेना ने कांग्रेस-एनसीपी के साथ गठबंधन कर सरकार बना ली है। तीनों पार्टियों का यह गठबंधन भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के गले नहीं उतर रहा है। अब केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस गठबंधन पर हमला बोला है। गिरिराज सिंह ने ट्विटर करते हुए लिखा है कि, 'शिवसेना ने बाला साहब की आत्मा को सोनिया गांधी के हाथों गिरवी रख दिया। अब शिवसैनिक को प्रभु राम और अयोध्या का नाम लेने के लिए भी 10 जनपथ पर नाक रगड़नी पड़ेगी। शिवसेना को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि कैसे मुगलों ने हिन्दुस्तान में अपना पांव पसारा होगा?'

इससे पहले भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हा राव ने ट्वीट करते हुए इस मामले पर प्रतिक्रिया दी थी, उन्होंने लिखा था कि, 'महाराष्ट्र का सीएम बनने पर गोडसे भक्त उद्धव ठाकरे को बधाई। आप और आपके विधायकों ने अपनी वफादारी सल्तनत के आगे गिरवी रख दी। यह पूर्ण आत्मसमर्पण सामना को सोनियानामा करार देता है। वे तीसरे दर्जे के आपके अखबार के संपादकीय को बर्दाश्त नहीं करेंगे।'

आपको बता दें कि महाराष्ट्र में गुरुवार 29 नवंबर से उद्धव राज की शुरुआत हो चुकी है। मुंबई के शिवाजी पार्क में उद्धव ठाकरे ने सीएम पद की शपथ ग्रहण की है। उनके साथ ही कांग्रेस-एनसीपी और शिवसेना से दो-दो मंत्रियों ने भी शपथ ग्रहण की है।

संजय राउत ने पूर्व सीएम को लिया आड़े हाथ, कहा- विरोधी दल नेता...

ट्रंप ने बेवजह ही नही की अफगानिस्तान की यात्रा, जाने क्या है सच

व्हाट्सएप मामला: कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद बोले, कोई अनधिकृत जासूसी नहीं हुई, सुरक्षा से सम्बंधित है मुद्दा

बेगूसराय: महाराष्ट्र में ठाकरे राज की शुरुआत हो चुकी है। शिवसेना ने कांग्रेस-एनसीपी के साथ गठबंधन कर सरकार बना ली है। तीनों पार्टियों का यह गठबंधन भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के गले नहीं उतर रहा है। अब केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस गठबंधन पर हमला बोला है। गिरिराज सिंह ने ट्विटर करते हुए लिखा है कि, 'शिवसेना ने बाला साहब की आत्मा को सोनिया गांधी के हाथों गिरवी रख दिया। अब शिवसैनिक को प्रभु राम और अयोध्या का नाम लेने के लिए भी 10 जनपथ पर नाक रगड़नी पड़ेगी। शिवसेना को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि कैसे मुगलों ने हिन्दुस्तान में अपना पांव पसारा होगा?'

इससे पहले भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हा राव ने ट्वीट करते हुए इस मामले पर प्रतिक्रिया दी थी, उन्होंने लिखा था कि, 'महाराष्ट्र का सीएम बनने पर गोडसे भक्त उद्धव ठाकरे को बधाई। आप और आपके विधायकों ने अपनी वफादारी सल्तनत के आगे गिरवी रख दी। यह पूर्ण आत्मसमर्पण सामना को सोनियानामा करार देता है। वे तीसरे दर्जे के आपके अखबार के संपादकीय को बर्दाश्त नहीं करेंगे।'

आपको बता दें कि महाराष्ट्र में गुरुवार 29 नवंबर से उद्धव राज की शुरुआत हो चुकी है। मुंबई के शिवाजी पार्क में उद्धव ठाकरे ने सीएम पद की शपथ ग्रहण की है। उनके साथ ही कांग्रेस-एनसीपी और शिवसेना से दो-दो मंत्रियों ने भी शपथ ग्रहण की है।