https://images.jansatta.com/2019/11/dhanush-1-620x400.jpg?w=680
Enai Noki Paayum Thota Movie Review: कहानी में लेखा से शुरू होती है रघु की लाइफ

Enai Noki Paayum Thota (ENPT) Movie Review, Rating and Release LIVE Updates: दर्शकों को इंप्रेस कर रही धनुष कुमार और मेघा की एक्टिंग

Enai Noki Paayum Thota (ENPT) Movie Review, Rating and Release LIVE Updates: एनाई नोक्की पायुम थोटा फिल्म शुक्रवार (29नवंबर) को रिलीज हो चुकी है। फिल्म में लीड अभिनेता धनुष कुमार और मेघा आकाश लीड भूमिका में हैं। इनके अलावा ससिकुमार, राणा दुग्गुबति और सुनैना भी अहम भूमिका में नजर आ रहे हैं।

by

Enai Noki Paayum Thota (ENPT) Movie Review, Rating and Release LIVE Updates: एनाई नोक्की पायुम थोटा फिल्म शुक्रवार (29नवंबर) को रिलीज हो चुकी है। फिल्म में लीड अभिनेता धनुष कुमार और मेघा आकाश लीड भूमिका में हैं। इनके अलावा ससिकुमार सुनैना भी अहम भूमिका में नजर आ रहे हैं। फिल्म में राणा दग्गुबाती ने कैमियो भूमिका अदा की है। एनाई नोक्‍की पायुम थोटा एक रोमांटिक कहानी है। ये फिल्म काफी पहले बन गई थी लेकिन आज रिलीज हुई। धनुष के फैंस उनकी मूवी को देखने के लिए बहुत ​क्रेजी हो रहे हैं। इतना ही नहीं ट्विटर पर भी इस फिल्म को लेकर काफी कमेंट्स आ रहे हैं। फैंस कह रहे हैं कि वे धनुष और मेघा की जोड़ी को आनस्क्रीन देखने के लिए थिएटर आए हैं। अगर सोशल मीडिया पर रिएक्शन की बात करें तो ज्यादातर लोग इस मूवी को बेहतरीन बता रहे हैं।

फिल्म की शुरुआत एक कॉलेज स्टूडेंट की लव लाइफ से शुरू होती है, जिसे अपनी क्लासमेट लेखा से प्यार हो जाता है और वह हर कीमत पर अपनी मोहब्बत को पाने की कोशिश करता है। लेखा से इश्क करने के चक्कर में वह तमाम तरह की कठिन से कठिन परीक्षाएं देता है। रघु इस इश्क की आग में इतना तड़पता है कि उसे कई दफा अपना लहु भी बहाना पड़ता है। प्रेम कहानी का विरोध कर रहे लोग रघु के साथ बुरी तरह मारपाटी करते हैं। फिल्म का निर्देशन ‘रहना है तेरे दिल में’ और ‘एक दीवाना था’ जैसी हिंदी फिल्में बना चुके डायरेक्टर गौतम वासुदेव मैनन ने किया है। मैनन ही इस फिल्म के प्रोड्यूसर हैं। फिल्म को साल 2016 में प्लान किया गया था और अब जाकर रिलीज हुई।

फिल्म से जुड़ी सभी जानकारी जानने के लिए बने रहिए जनसत्ता डॉट कॉम के साथ।