ट्रक में छिप कर Kashmir में घुस रहे थे Terrorist, सेना ने ढेर किए चार, हथियारों का जखीरा बरामद

जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर नगरोटा में पकड़ा ट्रक, एक जवान घायल

श्रीनगर। जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर नगरोटा में सीआरपीएफ पोस्ट के पास आतंकियों की घुसपैठ की कोशिश नाकाम करते हुए सुरक्षाबलों ने चार आतंकियों (Terrorist) को मार गिराया है। फायरिंग में सीआरपीएफ (CRPF) का एक जवान भी घायल हुआ है। बताया जा रहा है कि इन आतंकियों की साजिश आत्मघाती हमला करने की थी। आतंकी ट्रक में छिप कर घाटी में घुसने की फिराक में थे। उनकी कोशिश कश्मीर में प्रवेश करने की थी।

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि पुलिस ने जम्मू-श्रीनगर हाईवे (Jammu-Srinagar highway) पर बन्न टोल प्लाजा पर श्रीनगर जा रहे एक ट्रक को रोका गया तो ट्रक में छिपे आतंकियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद एनकाउंटर चला जिसमें तीन आतंकियों को ढेर किया गया। आस-पास के इलाकों में तलाशी अभियान के बाद चौथे आतंकी को भी सेना ने मार गिराया। सुरक्षाबलों ने घटनास्थल पर भारी मात्रा में हथियार बरामद किए हैं। फिलहाल जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर अभी ट्रैफिक को रोक दिया गया है।

हिमाचल की ताजा अपडेट Live देखनें के लिए Subscribe करें आपका अपना हिमाचल अभी अभी YouTube Channel…

RELATED NEWS