देवरिया महोत्सव: खेसारी लाल के कार्यक्रम में मचा हंगामा, लोगों ने तोड़ी कुर्सियां, कई घायल

Deoria Mahotsav 2020: पिछले साल सावन के महीने में खेसारी के देवघर में हुए एक कार्यक्रम में भी लोगों ने काफी हंगामा किया था। तब खेसारी के मंच पर आने में देरी पर लोगों ने हूंटिंग कर दी थी जिसके बाद काफी पत्थर चले थे।

by

Bhojpuri Cinema: भोजपुरी सिनेमा के स्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal) के एक कार्यक्रम में लोगों ने हंगामा कर दिया। उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में चल रहे देवरिया महोत्सव में भोजपुरी गायक व अभिनेता खेसारी लाल परफॉर्म करने पहुंचे थे। कार्यक्रम को देखने के लिए उम्मीद से ज्यादा भीड़ इकट्टा हो गई थी। इस दौरान भीड़ इतनी बेकाबू हो गई हजारों कुर्सियां तोड़ डालीं। वहीं कई लोग घायल भी हुए जिनका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। हंगामे को देखते हुए बीच में कार्यक्रम को रोक दिया गया।

बैठने के लिए कम पड़ीं कुर्सियां

बताया जा रहा है कि कार्यक्रम में अनुमान से अधिक लोग इकट्ठा हो गए थे, लिहाजा बैठने के लिए लोगों को कुर्सियां कम पड़ गईं। शो देखने पहुंचे कई लोगों को जगह नहीं मिलने की वजह से वे सड़क तक पहुंच गए थे। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी भीड़ संभालने की पूरी कोशिश की लेकिन क्षमता से अधिक भीड़ ने बीच में बवाल कर दिया। इस दौरान भगदड़ मच गई और गुस्साए लोगों ने कई कुर्सियां तोड़ डालीं।

प्रशासन की भी बात नहीं माने

देवरिया के डीएम अशोक कुमार के मुताबिक प्रशासनिक अधिकारियों ने हालात को संभालने का पूरा प्रयास किया लेकिन स्थिति काबू में नहीं नहीं आ पाई। लोगों को ज्यादा बेकाबू होता देख सीडीओ शिव शरणप्पा जीएन को मंच पर पहुंच कर कार्यक्रम के समाप्ति की घोषणा करनी पड़ी। बावजूद इसके लोग मौके से जाने को तैयार नहीं थे। महोत्सव में हंगामे के चलते आस पास के इलाके में कई घंटों तक जाम की समस्या बनी रही। चीनी मिल ग्राउंड से हनुमान मंदिर और गोरखपुर ओवरब्रिज तक जाम लगा रहा। वहीं कई बारात भी जाम में घंटों फंसी रही।

पहले भी खेसारी के कार्यक्रम में हो चुका है बवाल

पिछले साल सावन के महीने में खेसारी के देवघर में हुए एक कार्यक्रम में भी लोगों ने काफी हंगामा किया था। तब खेसारी के मंच पर आने में देरी पर लोगों ने हूंटिंग कर दी थी जिसके बाद काफी पत्थर चले थे। ऐसा ही कुछ रामपुर महोत्सव में हुआ था। बाराबंकी जिले आयोजित रामपुर महोत्सव में तब लोगों ने जमकर हंगामा काटा था। लोगों ने मंच पर खूब ईंट-पत्थर चलाए थे।