अंडर-19 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भिड़ेंगे भारत-पाकिस्तान

मौजूदा चैम्पियन भारत का मुकाबला पाकिस्तान से होगा. भारत ने पहले ही ऑस्ट्रेलिया को हराकर अंतिम चार में अपना स्थान सुरक्षित कर लिया था.

साउथ अफ्रीका में खेले जा रहे अंडर 19 वर्ल्ड कप का सुपर लीग सेमीफाइनल लाइन-अप तैयार है. मौजूदा चैम्पियन भारत का मुकाबला 4 फरवरी को पाकिस्तान से होगा. भारत ने पहले ही ऑस्ट्रेलिया को हराकर अंतिम चार में अपना स्थान सुरक्षित कर लिया था.

शुक्रवार को सुपर लीग क्वार्टर फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को 6 विकेट से मात दी. अफगानिस्तान की टीम पहले खेलते हुए 189 रनों पर सिमट गई. जवाब में पाकिस्तान ने 53 गेंदें शेष रहते ही 4 विकेट खोकर (190/4 ) लक्ष्य हासिल कर लिया.