CoronaVirus: सेना ने हुबेई से लौटने वाले 300 छात्रों के लिए मानेसर में बनाया सेंटर

by

भारतीय सेना ने चीन के हुबेई प्रांत में कोरोना वायरस फैलने के मद्देनजर वहां से वापस लाए जा रहे करीब 300 भारतीय छात्रों को रखने के लिए दिल्ली के पास मानेसर में एक पृथक केंद्र बनाया है। साथ ही भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) ने दक्षिण पश्चिम दिल्ली के छावला में 600 बिस्तर वाली एक इकाई स्थापित की है। इसका इस्तेमाल कोरोना वायरस से संक्रमित होने के संदिग्धों को पृथक तरीके से रखकर मूलभूत चिकित्सकीय देखभाल मुहैया कराने के लिए किया जाएगा। 

अधिकारियों ने बताया कि भारतीय सेना ने यह केंद्र मानेसर के पास बनाया है जहां छात्रों पर दो सप्ताह तक कुशल चिकित्सकों और सहायक कर्मियों की एक टीम द्वारा किसी संक्रमण को लेकर नजर रखी जाएगी। चीन के हुबेई प्रांत में फंसे भारतीय छात्रों को लाने के लिए एअर इंडिया की एक उड़ान शुक्रवार (31 जनवरी) को वुहान रवाना हुई। उड़ान के शनिवार (1 फरवरी) को भारत लौटने की संभावना है।