Kumkum Bhagya 31 January 2020, Preview Episode: प्राची और रणबीर के रिश्तों में लगा ग्रहण, क्या खत्म हो जाएगा दोनों का रिश्ता?

Kumkum Bhagya 31 January 2020, Preview Episode: रणबीर का कहना है कि वो प्राची से परेशान है वो चीजों को ठीक करना चाहता है लेकिन प्राची उसकी कॉल का जवाब नहीं दे रही है ऐसे में...

by

Kumkum Bhagya 31 Jan 2020, Preview Episode: कुमकुम भाग्य की कहानी में रणबीर और प्राची के रिश्तों में दरार देखने को मिल रही है। कुमकुम भाग्य में दिखाया जाएगा कि प्राची से नाराज होकर रणबीर घर छोड़कर चला जाता है लेकिन इस बीच आर्यन उसे सांत्वना देने की कोशिश करता है। रणबीर का कहना है कि वो प्राची से परेशान है क्योंकि उसने उस पर भरोसा करना बंद कर दिया है।

वहीं आर्यन रणबीर पर गुस्सा हो जाता है और कहता है कि अगर उसे प्राची के साथ कोई समस्या है तो उसे उसे उससे मिलना चाहिए और उसे सुलझाना चाहिए। रणबीर का कहना है कि वो चीजों को ठीक करना चाहता है लेकिन प्राची उसकी कॉल का जवाब नहीं दे रही है ऐसे में हो सकता है कि ये घटना प्राची और रणबीर के रिश्ते को हमेशा के लिए बर्बाद कर दे।

वहीं कुमकुम भाग्ये के बीते एपिसोड में दिखाया गया था कि प्राची रिया के साथ वापस ऑफिस जाने से मना कर देती है वो माया के साथ पुलिस स्टेशन जाती है। रिया ने रणबीर को चेतावनी देने की कोशिश की कि प्राची उसके खिलाफ है उसपर भरोसा न करे लेकिन रणबीर, रिया की बातों को मानने से इंकार कर देता है। रणबीर प्राची को रिया से बचाने का फैसला करता है क्योंकि उसे पूरा शक है कि रिया उसको नुकसान पहुंचाएगी।