जामिया फायरिंग के बाद यूथ कांग्रेस अध्यक्ष ने केंद्रीय मंत्री के खिलाफ दर्ज कराया केस, कहा- मामले में है डायरेक्ट लिंक

जामिया के चीफ प्राक्टर वसीम खान ने भी घटना के लिए मंत्री के भड़काऊ भाषण को जिम्मेदार ठहराया था। कहा भाषण के बाद ही फायरिंग की गई थी।

by

दिल्ली में यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बी बी ने केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के खिलाफ ‘भड़काऊ भाषण’ देने के खिलाफ दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत जामिया मिलिया इस्लामिया में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ विरोध मार्च के दौरान 17 वर्षीय एक लड़के के फायरिंग कर एक छात्र को घायल कर देने के बाद दर्ज कराई गई है।

गुरुवार (30 जनवरी) को दर्ज शिकायत में श्रीनिवास ने दावा किया कि घटना का बीजेपी सांसद के ‘नफरत वाले भाषण’ से ‘सीधा संबंध’ है। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने सोमवार को कई बार “देश के गद्दारों” वाले नारे लगाए थे। उनके नारे को लेकर चुनाव आयोग में भी शिकायत दर्ज कराई गई थी। चुनाव आयोग ने भी इस पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है। बंदूक लहराते हुए लड़के ने “ये लोग आजादी” “देश में रहना होगा, वंदे मातरम. कहना होगा” “दिल्ली पुलिस जिंदाबाद” नारे लगाए थे।

इस दौरान एक गोली शादाब फारूक नाम के जम्मू-कश्मीर के एक छात्र को लग गई थी। इससे वह घायल हो गया था। वह मास कम्युनिकेशन के पहले साल की पढ़ाई कर रहा है। उसे ऑपरेशन के लिए अखिल भारतीय अनुसंधान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद वहां हंगामा मच गया था। सीएए विरोधी आंदोलन में दिल्ली में इस तरह की फायरिंग करने की यह पहली घटना थी।