लांच से पहले ही Maruti S-Presso के CNG वैरिएंट के डिटेल का खुलासा! रेगुलर मॉडल से महंगी होगी कार, इतनी होगी कीमत

बता दें, मारुति की ये मिनी एसयूवी एयरबैग, EBD के साथ ABS, पेडेस्ट्रियन सेफ्टी, रिवर्स पार्किंग सेंसर, सीट-बेल्ट रिमाइंडर, हाई स्पीड वार्निंग जैसे सेफ्टी फीचर्स से लैस है। जिसकी भारतीय बाजार से कीमत 3.69 लाख रुपये से 4.91 लाख रुपये रखी गई है।

by

Maruti S-Presso  CNG:  देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने अपनी मिनी एसयूवी S-Presso को पिछले साल लॉन्च किया था, जिसकी शुरुआती कीमत महज 3.69 लाख रुपये तय की गई है। कम कीमत और खास लुक के चलते ये एसूयवी खासी लोकप्रिय हो रही है। रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी अब इसके नए CNG वैरिएंट को भारत में जल्द लॉन्च करने जा रही है। जिसे 2020 ऑटो एक्स्पो में पेश किया जाएगा।

S-Presso फिलहाल केवल एक पेट्रोल इंजन के साथ बाजार में उपलब्ध है। जिसमें कंपनी ने 1.0 लीटर की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है। जो कि 68bhp की पावर प्रदान करता है, वहीं CNG वैरिएंट में यह पावर 59PS तक होने की उम्मीद है। वहीं मारुति की अन्य सीएनजी गाड़ियों की तरह ही 5 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन का विकल्प दिया जाएगा।

सामने आई रिपोर्ट के मुताबिक S-Presso के LXI (O), VXI and VXI(O) वैरिएंट में सीएनजी किट का विकल्प दिया जाएगा। जिससे यह बात साफ हो गई है कि इसके बेस स्पेक LXI और टॉप स्पेक VXI+ CNG के साथ नहीं उपलब्ध होंगे। हालांकि लांच से पहले Maruti S-Presso CNG की कीमत के बारे में कुछ कह पाना मुश्किल है। लेकिन इसकी कीमत मौजूदा पेट्रोल मॉडल से 50 से 60 हजारु रुपये महंगी हो सकती है।