बिकिनी पहन कर बरसात में भीगती नजर आईं एमी जैक्सन, वायरल हुई बर्थडे पोस्ट
एमी जैक्सन ने अपनी पोस्ट में लिखा, उस सबके साथ जो इस दुनिया में अभी हो रहा है. उस हिसाब से एक और नए दिन आपका जी पाना एक तोहफा है.
एक्ट्रेस एमी जैक्सन 31 जनवरी को अपना 28वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं. उन्होंने अपने बर्थडे पर फैन्स के लिए एक दिल को छू लेने वाली पोस्ट लिखी है. पोस्ट के साथ उन्होंने अपनी एक तस्वीर भी शेयर की जिसमें एमी बिकिनी पहन कर बरसात का मजा लेती नजर आ रही हैं. स्काय पूल के किनारे ली गई इस तस्वीर को महज 2 घंटे में एक लाख से ज्यादा बार लाइक और शेयर किया गया है.
तस्वीर को शेयर करते हुए एमी ने लिखा, "सुबह जगना और बस अपने बेटे को पास सोए हुए देखना एक दिव्य अनुभव है. अपने दोनों पैरों पर चलकर बाहर जाना और अपने दोनों कानों से समंदर की लहरों की आवाज सुनना भी एक दिव्य अनुभव है. अपने सबसे अच्छे दोस्तों और परिवार से बात कर पाना और उन्हें ये बता पाना कि आप उन्हें कितना प्यार करते हैं एक दिव्य अनुभव है. अगर आप आज सुबह उठे और आपने ठीक से सांस ली तो आप जीवन में जीत रहे हैं."
Thappad Trailer: शादी में औरत के आत्मसम्मान की दास्तां है तापसी की 'थप्पड़'
Jawaani Jaaneman Review: धीमी शुरुआत से बोरिंग हुआ फर्स्ट हाफ, सैफ-अलाया की जोड़ी हिट
रेन डांस से की शुरुआत
उन्होंने लिखा, "उस सबके साथ जो इस दुनिया में अभी हो रहा है. उस हिसाब से एक और नए दिन आपका जी पाना एक तोहफा है. मैं इस दुनिया में अपने 28वें साल में प्रवेश कर रही हूं एक पूरी तरह से नए नजरिए के साथ और एक दिल जो पूरी तरह आभार से भरा हुआ है और मैं शुरुआत करने जा रही हूं एक रेन डांस से. हां, मेरे बर्थडे पर बरसात हो रही है और सूरज की एक किरण भी नजर नहीं आ रही अच्छी बात ये है कि पौधे बहुत खुश हैं."