IND vs NZ: सुपर ओवर में सुपर डुपर हो जाती है टीम इंडिया, ये रहा अंतिम 12 गेंदों का रोमांच

सुपर ओवर' के रोमांच ने क्रिकेट की दुनिया में सनसनी फैला दी. बुधवार को सुपर ओवर मुकाबले के बाद शुक्रवार को एक और सुपर ओवर छा गया.

एक दिन के अंतराल पर दो 'सुपर ओवर' के रोमांच ने क्रिकेट की दुनिया में सनसनी फैला दी. न्यूजीलैंड के खिलाफ बुधवार को सुपर ओवर मुकाबले के बाद शुक्रवार को एक और सुपर ओवर छा गया. यानी एक के बाद एक लगातार दो टाई मैच और सुपर ओवर से मैच का फैसला होना किसी अजूबे से कम नहीं.

भारत ने सुपर ओवर में जीता लगातार दूसरा मैच, न्यूजीलैंड पर बनाई 4-0 से बढ़त

एक बार फिर टीम इंडिया ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी की. वेलिंग्टन के वेस्टपैक स्टेडियम में पांच टी-20 मैचों की सीरीज के चौथे मुकाबले में भारत ने कोई बड़ा स्कोर तो नहीं, लेकिन मनीष पांडे के नाबाद अर्धशतक की बदौलत 165/8 का लड़ने लायक स्कोर खड़ा किया.

जवाब में टिम साउदी की कप्तानी में उतरी कीवी टीम, जो आसानी से जीत की ओर बढ़ रही थी एक बार फिर चरमरा गई. आखिरी ओवर में कीवियों को जीत के लिए 7 रन चाहिए थे, लेकिन इस निर्णायक ओवर में 6 रन ही बने और शार्दुल ठाकुर के ओवर में 4 विकेट गिर गए. ... और मैच फिर टाई हो गया.