Coronavirus: इंसानों से इंसानों में भी फैलता है कोरोना वायरस, सामने आया पहला मामला, 21 देशों में छाया खौफ

भारत में भी कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है, जिससे इस वायरस का खतरा देश में ज्यादा बढ़ गया है। ऐसे में इससे बचाव के लिए क्या करना चाहिए, ये जानना बहुत जरूरी है

by

चीन के वुहान शहर से शुरू हुए कोरोना वायरस की चपेट में अब तक भारत समेत कुल 21 देश हैं। इस वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है, इससे पहले तक एक इंसान से दूसरे इंसान में कोरोना वायरस के फैलने की पुष्टि नहीं हुई थी। लेकिन, अमेरिका के स्वास्थ्य अधिकारियों ने इंसान से संक्रमण फैलने की पुष्टि की है। अधिकारियों की मानें तो पीड़ित की पत्नी पहले से ही इस वायरस की चपेट में थी और अब उनमें भी कोरोना वायरस के लक्षण दिखाई दिए हैं।

घोषित हुआ ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी: विश्व के कई देशों में फैल चुके कोरोना वायरस को काफी चर्चा के बाद डब्लूएचओ ने हेल्थ इमरजेंसी घोषित की। विश्व स्वास्थ्य संगठन के चीफ टेड्रोस ऐडनम ने बताया है कि सबसे बड़ी चिंता ऐसे देशों में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने की है जहां स्वास्थ्य सुविधा कमजोर हैं। उन्होंने चीन पर भरोसा जताते हुए कहा कि ऐसा करना चीन पर अविश्वास करने जैसा नहीं है बल्कि कोशिश यह है कि दूसरे ऐसे देश जो इससे उबर नहीं सकते, उनकी मदद की जा सके। साथ ही चीन द्वारा इस वायरस के इलाज में उठाए गए कदम की भी ऐडनम ने तारीफ की।

अमेरिका ने चीन न जाने की दी सलाह: अमेरिका ने अपने देशवासियों से अपील की है कि जरूरत न पड़ने पर चीन की यात्रा को कुछ समय के लिए टाल दें। अगर मुमकिन हो तो सभी एशियाई देशों की यात्रा टालने को कहा गया है। वहीं, कई बड़ी कंपनियों ने चीन में अपने काम को बंद कर दिया है। टेस्ला, स्टारबक्स जैसी कई नामचीन कंपनियों ने कुछ समय के लिए अपनी सेवाएं देना बंद कर दी है।

चीन से लौटे हैं तो इन बातों का रखें ख्याल: बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक केंद्र सरकार ने आज चीन से लौट रहे लोगों के लिए ट्रेवल एडवाइजरी जारी की है जिसके मुताबिक चीन से लौटने पर 14 दिनों तक घर के लोगों से अलग रहें। सोते वक्त भी साथी के साथ न सोएं, अलग कमरे में रहें। इसके अलावा, केवल परिवार से सम्पर्क में रहे; बाहर आने जाने वालों से सम्पर्क न करें। इससे संक्रमण फैलने का खतरा कम होगा।