Budget Session : राष्ट्रपति कोविंद बोले – समाज और देश को कमजोर करती है विरोध के नाम पर हिंसा

सरकार के जमीनी स्तर पर किए गए सुधारों के चलते भारत की अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में आया सुधार

नई दिल्ली। आज संसद का बजट सत्र शुरू हो गया है। मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला बजट 1 फरवरी को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पेश करेंगी। शुक्रवार को बजट सत्र की शुरुआत राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) के अभिभाषण से हुई, जिसके बाद सरकार की ओर से आर्थिक सर्वे (Economic survey) पेश किया जाएगा। राष्ट्रपति कोविंद ने कहा कि 21वीं सदी के तीसरे दशक के प्रारंभ में, संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए मुझे प्रसन्नता हो रही है। मैं पुन: नए वर्ष की शुभकामनाओं के साथ, सभी संसद सदस्यों को इस ऐतिहासिक अवसर का साक्षी होने के लिए बधाई देता हूं। यह दशक भारत के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। इस दशक में, हमारी स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होंगे।