अब घर बैठे 60 रुपये में लाइफ सर्टिफिकेट जमा कर सकेंगे पेंशनभोगी, सरकार ने बैंकों को दिए निर्देश

सरकार ने बैंकों को निर्देश दिया है कि वे पेंशनभोगियों को उनके घर पर 60 रुपये में लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने की सुविधा उपलब्ध करवाएं।

by

सरकारी पेंशनभोगी को हर वर्ष नवंबर महीने में अपने जीवित रहने का प्रमाणपत्र (लाइफ सर्टिफिकेट) बैंक में जमा करना पड़ता है ताकि उनका पेंशन न रुके। इसके लिए उन्हें बैंक में जाना पड़ता है। कई पेंशनर ऐसे होते हैं जो अपने बच्चों के साथ मूल स्थान या पेंशन प्राप्त करने वाले बैंक शाखा से काफी दूर रह रहे होते हैं और उम्र ज्यादा होने की वजह से उन्हें आने-जाने में परेशानी होती है। लेकिन सरकार ने अब इस समस्या का सामाधान निकाल दिया है। सिर्फ 60 रुपये खर्च कर के पेंशनभोगी अब घर बैठे लाइफ सर्टिफिकेट जमा कर सकेंगे।

कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय ने पेंशन वितरण करने वाले बैंकों को निर्देश दिया है कि जिन पेंशनभोगियों ने 30 नवंबर तक अपना लाइफ सर्टिफिकेट जमा नहीं किया है, उनसे अधिकतम 60 रुपये शुल्क लेकर उनके घर पर यह सुविधा उपलब्ध करवाएं। 17 जनवरी 2020 को इस निर्देश के बाबत सर्कुलर जारी किया गया है।