13 फिट लंबे मगरमच्छ के गले में 4 साल से फंसा है बाइक का टायर, निकालने वाले को इनाम देने की घोषणा

13 फिट (4 मीटर) लंबे इस मगरमच्छ के गले में साल 2016 से मोटरसाइकिल का टायर फंसा है। यहां तक कि साल 2018 में आए भूकंप और सुनामी में यह मगरमच्छ जिंदा बच गया, लेकिन इसके गले में फंसा टायर नहीं निकल पाया।

by

इंडोनेशिया ने एक मगरमच्छ के गले में फंसे बाइक के टायर को निकालने वाले को इनाम देने की घोषणा की है। CNN की एक रिपोर्ट के मुताबिक 13 फिट (4 मीटर) लंबे इस मगरमच्छ के गले में साल 2016 से मोटरसाइकिल का टायर फंसा है। यहां तक कि साल 2018 में आए भूकंप और सुनामी में यह मगरमच्छ जिंदा बच गया, लेकिन इसके गले में फंसा टायर नहीं निकल पाया।

अब सेंट्रल सुलावेसी नैचुरल रिसोर्स कंजर्वेशन ऑफिस ने कहा है कि जो भी बहादुर शख़्स मगरमच्छ के गले में फंसा टायर निकालेगा, उसे इनाम दिया जाएगा। बिजनेस इनसाइडर की रिपोर्ट के मुताबिक ऐसा माना जा रहा है कि ये मगरमच्छ सियामी प्रजाति का हो सकता है, जो खत्म होने के कगार पर हैं। दुनिया भर में इस प्रजाति के सिर्फ 1000 मगरमच्छ ही बचे हैं।

हालांकि अभी तक यह पता नहीं लग पाया है कि आखिर मगरमच्छ के गले में ये टायर फंसा कैसे। विशेषज्ञ इस टायर को निकालने का पहले भी प्रयास कर चुके हैं, लेकिन वे असफल रहे हैं। सेंट्रल सुलावेसी नैचुरल रिसोर्स कंजर्वेशन ऑफिस के प्रमुख हसमुनी हसमार ने कहा कि जो भी मगरमच्छ को इस टायर से आजाद करेगा, उसे इनाम दिया जाएगा। हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि इनामी राशि कितनी है।