NZ vs IND 4th T20I: टीम इंडिया की सुपर ओवर की 'सुपर' जीत पर वीरेंद्र सहवाग और मोहम्मद कैफ का मजेदार ट्वीट

by

भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का चौथा टी20 इंटरनेशनल मैच वेलिंगटन के स्काय स्टेडियम में 31 जनवरी को खेला गया। टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट इतिहास में यह पहला मौका है, जब किसी सीरीज में लगातार दो सुपर ओवर मैच खेले गए हों। एक बार फिर टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के जबड़े से जीत छीनी और सीरीज में 4-0 की बढ़त बना ली। इस मैच के बाद पूर्व क्रिकेटरों ने सोशल मीडिया पर मजेदार कमेंट्स दिए हैं। वीरेंद्र सहवाग ने ट्विटर पर लिखा कि इन खिलाड़ियों को हाथ में नाखून पसंद नहीं है।