Choti Sarrdaarni 31 January 2020 Preview Episode: मेहर की गिरफ्तारी से चौंक गए घरवाले, हर्लिन ने लगाया छोटी सरदारनी की खुशियों पर ग्रहण

Choti Sarrdaarni 31 January 2020 Preview Episode/SPOILER ALERT: मेहर की खुशियों पर उस समय अंकुश लग जाएगा जब उसे पुलिस गिरफ्तार कर लेगी। मेहर की गिरफ्तारी के बाद...

by

Choti Sarrdaarni 31 January 2020 Preview Episode/SPOILER ALERT: टीवी सीरियल छोटी सरदारनी (Choti Sarrdaarni) में रोजाना आ रहे टर्न और ट्विस्ट ने दर्शकों को स्क्रीन से बांधे रखा है। छोटी सरदारनी में जल्द ही फैंस को नया ट्रैक देखने को मिलने वाला है। छोटी सरदारनी के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि मेहर की खुशियों पर उस समय अंकुश लग जाएगा जब उसे पुलिस गिरफ्तार कर लेगी। कुछ ही समय पहले मेहर को सरब द्वारा हॉस्पिटल का नाम उसके नाम पर रखकर बड़ा सरप्राइज दिया गया था।

सरब को इस बात पर काफी ज्यादा आश्चर्य होता है कि आखिरकार मेहर को जेल में क्यों डाला गया है। सरब, मेहर की गिरफ्तारी के पीछे की वजह जानना चाहता है और आखिरकार उसे मेहर की गिरफ्तारी के पीछे की वजह पता चल जाती है। सरब इस बात को जानकर हैरान होता है कि मेहर की गिरफ्तारी के पीछे और किसी का नहीं बल्कि हर्लिन का हाथ है। अब आने वाले एपिसोड में ये देखना दिलचस्प होगा कि सरब, मेहर को निर्दोश साबित कर पाता है या नही।