निलंबित IG Zaidi को अंतरिम जमानत, 24 फरवरी को होगी मामले की अगली सुनवाई

चंडीगढ़ की विशेष सीबीआई अदालत ने की मामले सुनवाई

चंडीगढ़। गुड़िया प्रकरण (Gudiya Case) से जुड़े सूरज लॉकअप हत्याकांड में निंलबित आईजी जहूर जैदी (IG Zahoor Zaidi) को चंडीगढ़ की विशेष सीबीआई कोर्ट ने अंतरिम जमानत दे दी है। आईजी जहूर हैदर जैदी ने मंगलवार को विशेष सीबीआई कोर्ट में अंतरिम जमानत के लिए अर्जी दायर की थी। जैदी को चार से नौ फरवरी के लिए मिली जमानत मिली है। अब मामले की अगली सुनवाई 24 फरवरी को होगी।

बता दें कि साल 2017 में कोटखाई में गुड़िया मर्डर व रेप केस के बाद हत्या के मामले के आरोपी सूरज की लॉकअप में मौत मामले में जैदी पर मुकद्दमा चल रहा है। गुड़िया मामले में हिमाचल पुलिस की एसआईटी द्वारा गिरफ्तार किए गए एक आरोपी सूरज की बीते वर्ष जुलाई माह में कोटखाई थाने के लॉकअप में मौत हो गई थी। जैदी सहित पुलिस एसआईटी के सदस्य जेल में बंद थे।

हिमाचल की ताजा अपडेट Live देखनें के लिए Subscribe करें आपका अपना हिमाचल अभी अभी Youtube Channel 

RELATED NEWS